T20 वर्ल्ड कप 2024 का शुरू हुआ कारवां, पहले दिन कनाडा ने नेपाल को रौंदा, तो 18वीं रैंक की टीम का दबदबा

Published - 28 May 2024, 12:04 PM

T20 वर्ल्ड कप 2024 का शुरू हुआ कारवां, पहले दिन कनाडा ने नेपाल को रौंदा, तो 18वीं रैंक की टीम का दबद...

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरूआत 1 जून से होने जा रही है. उससे पहले सभी टीमों को एक दूसरे के साथ वॉर्म अप मैच खेलने हैं. इस दौरान कुल 16 वॉर्म मैच खेले जाएंगे. बता दें कि 27 मई से टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अभ्यास मैचों की शुरुआत हो चुकी है. गुरुवार को कुल 3 वार्म मैच खेले गए. जिसका पहला मुकाबले में कनाडा और नेपाल (Canada vs Nepal) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में कनाडा ने बाजी मार ली और नेपाल को 63 रनों से करारी शिकस्त दी.

T20 World Cup 2024: कनाडा ने नेपाल को 63 रनों से रौंदा

  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के वार्म अप मैच की शुरूआत हो चुकी है. 27 मई को कनाडा और नेपाल (Canada vs Nepal) के बीच पहला मुकाबला खेला गया.
  • नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया. कनाड़ा ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए.
  • वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की शुरूआत कोई खास नहीं हुई. 87 रनों के स्कोर पर नेपाल की आधी टीम पवेलियन लौट गई
  • यही कराण रहा कि नेपाल की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 19. 3 ओवर में 120 रनों पर ही सिमेट गई.
  • जिसके चलते कनाड़ा ने 63 रनों से अस मैच को अपने नाम कर लिया.

नेपाल के 7 खिलाड़ी नहीं पार करे 10 रनों का आंकड़ा

  • नेपाल क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ सालों में अच्छा प्रदर्शन किया है. युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा.
  • नेपाल में क्रिकेट को काफी पसंद किया जाता है. उनके समर्थकों को नेपाल टीम से बड़ी उम्मीदें होंगी कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अच्छा प्रदर्शन करे.
  • लेकिन वार्म अप मैच में नेपाल क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने कनाड़ा के सामने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया.
  • कुशल मल्ला ने सर्वाधितक 37 और अनील शाह ने 24 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज कुशल भुर्तेल 10 और आसिफ शेख ने 22 रन बनाए.
  • जबकि निचले क्रम के 7 बल्लेबाज ऐसे रहे जिन्होंने 10 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं किया.

कनाडा की ओर निकोलस किर्टन ने ठोकी फिफ्टी

  • कनाडा क्रिकेट टीम की रहनुमाई साद बिन जफर कर रहे हैं. उनके नेतृत्व में टीम ने अच्छा प्रदर्शन कर शानदार जीत दर्ज की.
  • जिससे आने वाले मैचों में हौसला मिलेगा. नेपाल के खिलाफ वार्म अप मैच में निकोलस किर्टन ने धमाकेदार बल्लेबाजी की.
  • उन्होंने 39 गेंदों में 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा रविंद्रपाल सिंह ने भी अपने जौहर दिखाए और नाबाद 41 रनों की पारी खेली.
  • गेदबाजी की बात करें तो डिलन हेइलिगर बेहतरीन बॉलिंग की. उन्होंने 4 विकेट लेकर नेपाल के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी.

यह भी पढ़े: ऋषभ पंत के धोखे का हुआ शिकार, अब क्रिकेट की दुनिया में मचाया हाहाकार, 2 महीने में बदल गई इस भारतीय की किस्मत

Tagged:

T20 World Cup 2024 Canada vs Nepal
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.