ताजा ICC वनडे रैंकिंग में बाबर आजम की बादशाहत कायम, टॉप-3 में शामिल हिटमैन, विराट का जलवा बरकरार

Published - 09 Feb 2022, 09:24 AM

ICC Men's ODI Batter Ranking

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच जारी दूसरे वनडे मैच के बीच ICC ने वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग (ICC Men's ODI Batter Ranking) जारी की है. टॉप-10 बल्लेबाजों की इस लिस्ट में पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar zaman) और इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट की एंट्री हुई है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अभी भी टॉप पर बने हुए है. वहीं पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे और कप्तान रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर हैं.

आईसीसी ने जारी की वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग

आईसीसी द्वारा जारी की गयी वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों की रैंकिंग (ICC Men's ODI Batter Ranking) में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar azam) ने अपना पहला स्थान बरकरार रखा है. वही लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम इंडिया के नए कप्तान बने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के काफी करीब आ गए हैं.

दूसरे स्थान पर काबिज विराट कोहली के नाम अभी 828 रेटिंग पॉइंट है. वहीं, रोहित शर्मा 807 रेटिंग पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर है. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले अगले दोनों मैच में दोनों ही बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर इसमें और सुधार करने की तरफ देखेंगे.

जो रूट और फखर जमान की हुई नयी एंट्री

ICC Men's ODI Batter Ranking

वनडे क्रिकेट के टॉप-10 बल्लेबाजों (ICC Men's ODI Batter Ranking) की लिस्ट में पाकिस्तान के ताबड़तोड़ बल्लेबाज फखर जमान और इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने नयी एंट्री की है. फखर जमान नौवे, वहीं रूट दसवें स्थान पर मौजूद हैं. साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton De Cock) चौथे और ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर टीम के कप्तान आरोन फिंच (Aaron finch) पांचवें स्थान पर मौजूद हैं.

जोंनी बेयरस्टो ने छठे, डेविड वार्नर (David Warner) ने सांतवें और रस्सी वें डर डूसेन ने अपना आठवां स्थान बरकरार रखा है. वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप (Shai Hope) को टीम इंडिया के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में सस्ते में आउट होने के कारण 1 रेटिंग पॉइंट का नुकसान उठाना पड़ा. जिसके कारण वो ताजा रैंकिंग के (ICC Men's ODI Batter Ranking) टॉप 10 की लिस्ट से भी बाहर हो गए.