'ICC Men Test Team of the Year 2021' में विराट कोहली नहीं बल्कि इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह

author-image
Mohit Kumar
New Update
'ICC Men Test Team of the Year 2021' में विराट कोहली नहीं बल्कि इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा साल 2021 कि बेस्ट टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। ICC Men Test Team of the Year 2021 में तीन भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी गई है। इसमें भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, विकेटकीपर ऋषभ पंत और स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन आश्विन का नाम शामिल है। इस टीम में सबसे ज्यादा 3-3 खिलाड़ी भारत और पाकिस्तान टीम के है। जबकि न्यूजीलैंड के 2 खिलाड़ी और श्रीलंका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया के एक-एक खिलाड़ी को जगह मिली है.

ICC Men Test Team of the Year 2021

दिमुथ करुणारत्ने, रोहित शर्मा, मार्नस लाबुशाने, जो रूट, केन विलियमसन (कप्तान), फवाद आलम, रिषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, काइल जैमीसन, हसन अली और शाहीन अफरीदी.

दीमुथ करुणारत्ने और रोहित शर्मा ओपनर

Test Cricket

श्रीलंका टीम के कप्तान दीमुथ करुणारत्ने और भारतीय टेस्ट टीम मे सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलने वाले रोहित शर्मा को ICC Men Test Team of the Year 2021 में सलामी बल्लेबाज कि भूमिका मे चयन किया गया है। दीमुथ ने साल 2021 में सात टेस्ट में 69.38 की औसत से 902 रन बनाए. उनके बल्ले से चार शतक निकले. इस दौरान बांग्लादेश के खिलाफ एक दोहरा शतक भी लगााया था। वहीं रोहित शर्मा के लिए साल 2021 बेहद खास रहा है। उन्होंने 47.68 की औसत से 906 रन बनाए. जिसमें दो शतक शामिल है।

मिडल ऑर्डर में मार्नस लाबुशेन, जो रूट और केन विलियमसन

Kane Williamson praised the Team India

ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन अपने देश कि टेस्ट टीम में भी नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हैं। साल 2021 में उन्होंने 5 टेस्ट मैच में 65.75 की औसत से 526 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने भी दो शतक लगाए. नंबर 4 के लिए ICC Men Test Team of the Year 2021 में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को शामिल किया गया है। पिछले साल रूट ने 15 मैच में 61 की औसत से 1708 रन बनाए. उनके नाम छह शतक रहे. वहीं नंबर 5 पर केन विलियमसन को जगह देने के साथ ICC Men Test Team of the Year कि कप्तानी भी केन को सौंपी गई है। साल 2021 में उन्होंने चार मैच में 65.83 की औसत से 395 रन बनाए है।

लोअर मिडल ऑर्डर में फवाद आलम और ऋषभ पंत

Rishabh Pant

साल 2021 पाकिस्तान के फवाद आलम के लिए जादुई साल रहा है। उन्होंने नौ मैच में 57.10 की औसत से 571 रन बनाए. उनके नाम तीन शतक रहे. वहीं भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत  को ICC Men Test Team of the Year में भी विकेटकीपिंग कि जिम्मेदारी दी गई है। ऋषभ ने साल 2021 में 12 मैच में 39.36 की औसत से 748 रन बनाए. उन्होंने एक शतक लगाया. साथ ही विकेट के पीछे 23 पारियों में 39 शिकार किए.

स्पिन कि कमान रविचंद्रन आश्विन के हाथों में

R Ashwin

इंडियन टेस्ट टीम का अहम हिस्सा और टेस्ट मैच में सालों से कमाल का प्रदर्शन करते आ रहे रविचंद्रन आश्विन ने ICC Men Test Team of the Year 2021 में अपनी जगह बना ली है। इस दिग्गज ऑफ स्पिनर ने नौ मैच में 16.64 की औसत से 54 विकेट चटकाए. वहीं बल्ले से योगदान देते हुए 25.35 की औसत से 355 रन बनाए. उनके नाम एक शतक भी रहा है।

तेज गेंदबाज काइल जैमीसन, हसन अली और शाहीन अफरीदी

publive-image

न्यूज़ीलैंड के काइल जैमीसन अपने लंबे कद के चलते किसी भी पिच पर अतिरिक्त उछाल पाने में कामयाब होते हैं। उन्होंने 5 मैचों में 17.51 की औसत से 27 विकेट लिए है। वहीं पाकिस्तान के गेंदबाज हसन आली ने नौ मैच में 16.07 की जबरदस्त औसत के साथ 41 विकेट लिए है। अंत में पाकिस्तान टीम के ही युवा गेंदबाज शाहीन अफरीदी सभी को अपनी प्रतिभा से चौंका रहे हैं, इसीलिए उन्हें ICC Men Test Team of the Year 2021 में शामिल किया गया है। शाहीन ने 9 मैच में 17.06 की औसत से 47 विकेट लिए. उन्होंने तीन बार एक पारी में पांच-पांच विकेट लिए.

icc Rohit Sharma Ravichandran Ashwin rishabh pant