टेस्ट सीरीज के बीच इस दिग्गज खिलाड़ी की बढ़ी मुश्किलें, ICC ने इस वजह से लिया एक्शन, क्रिकेट से होंगे बैन

author-image
Nishant Kumar
New Update
ICC, Usman Khawaja , Aus vs NZ

ICC: नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन के तहत टीम इंडिया अपने घर इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भी न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां वह मेजबान टीम के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज आमने सामने है. फिलहाल सीरीज का पहला मैच जारी है, जो 28 फरवरी से वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व ग्राउंड पर चल रहा है. दोनों टीमों के बीच चल रहे इस मैच में एक दिग्गज खिलाड़ी ने बार-बार चेतावनियों के बावजूद फिर ऐसी गलती कर दी है, जिसके चलते उसे आईसीसी की ओर से गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

ICC के निशाने पर आया ये दिग्गज खिलाड़ी

Usman Khawaja Usman Khawaja

दरअसल, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले मैच के तीसरे दिन कंगारू ओपनर उस्मान ख्वाजा ने अपने बल्ले पर एक स्टीकर लगा लिया, जिसके कारण वह चर्चा में आ गए हैं. तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी चल रही थी और एक समय उनकी बढ़त 217 रनों की थी. लेकिन तभी बल्ला टूट जाने के कारण उस्मान ख्वाजा का बल्ला बदल दिया गया. उन्होंने कई बल्लों का परीक्षण किया और अंत में एक बल्ले को चुना जिसमें जैतून की पंखुड़ियों पर कबूतर जैसे पक्षी का चित्र था. इस तस्वीर के इस्तेमाल के कारण ख्वाजा आईसीसी (ICC) के निशाने पर आ गए हैं.

आईसीसी ने उस्मान ख्वाजा को नहीं दी इजाजत

Ashes- Usman Khawaja
मालूम हो कि दिसंबर 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान उस्मान ख्वाजा ने इस तस्वीर को अपनी टी-शर्ट पर छापने की इजाजत मांगी थी और उन्होंने बांह पर काली पट्टी बांधने की भी इजाजत मांगी थी. लेकिन आईसीसी (ICC) ने इसे खारिज कर दिया. यह सब मौजूदा संकट के दौरान गाजा के लोगों के प्रति उनके समर्थन को दर्शाता है. लेकिन आईसीसी अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान इस तस्वीर को राजनीतिक नजरिए से देख रही है, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया के ओपनर पर कार्रवाई हो सकती है.

उस्मान ख्वाजा ने भी आईसीसी की आलोचना की

आपको बता दें कि उस्मान ख्वाजा ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान उसी बल्ले से प्रैक्टिस की थी, जिस पर कबूतर जैसा पक्षी बना हुआ था. लेकिन आईसीसी (ICC) ने उनसे ये सभी चीजें हटाने को कहा था. ख्वाजा को ऐसे जूते पहनने से रोका गया, जिन पर मानवाधिकारों के समर्थन वाले नारे लिखे थे. ख्वाजा ने इसे हटाए जाने पर आईसीसी की भी आलोचना की थी.

ये भी पढ़ें: केएल राहुल की चोट के बाद IPL 2024 से पहले LSG में ने लिया बड़ा फैसला, अब इस दिग्गज को सौंपी टीम की बड़ी जिम्मेदारी

icc australia cricket team NZ vs AUS Usman Khawaja