वर्ल्ड कप 2023 के बाद सिर्फ इतने ओवर का खेला जाएगा ODI मैच, सचिन तेंदुलकर के सुझाव पर ICC लेगा एक्शन

author-image
Pankaj Kumar
New Update
World Cup 2023 के बाद सिर्फ इतने ओवर का खेला जाएगा ODI मैच, Sachin Tendulkar के सुझाव पर ICC लेगा एक्शन

World Cup 2023: विश्व कप 2023 के बाद वनडे विश्व कप के फॉर्मेट में बड़ा बदलाव हो सकता है. क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था आईसीसी वनडे क्रिकेट में बदलाव के लिए नए  नियमों का जल्द कर सकती है और ये सबकुछ गॉड ऑफ क्रिकेट कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की सलाह पर हो सकता है. तेंदुलकर वनडे क्रिकेच में होने वाले बदलाव के वाहक हो सकते हैं.

सचिन ने दी थी सलाह

Sachin Tendulkar Sachin Tendulkar

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने द टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा था कि, 'वनडे क्रिकेट का रोमांच बनाए रखने के लिए और इससे क्रिकेट फैंस को जोड़े रखने के लिए कुछ बदलाव की जरुरत है. इसके तहत 50 ओवर के मैच 25-25 ओवर की दो पारी के आधार पर खेला जा सकता है.'

उदाहरण के तौर पर मैच ए और बी टीम के बीच हो तो ए टीम टॉस जीतकर पहले 25 ओवर बल्लेबाजी करे और फिर 25 ओवर बी टीम को बल्लेबाजी करने को दे. इसके बाद बी टीम भी 25 ओवर खेल फिर ए टीम को बल्लेबाजी सौंप दे. फिर ए टीम वहीं से बल्लेबाजी शुरु करे जहां पहले के 25 वें ओवर छोड़ था. अगर ए टीम पहले 25 ओवर में ही ऑल आउट हो जाती है तो फिर बी टीम के पास मैच को जीतने के लिए 50 ओवर रहेंगे.

सचिन ने कब दिया था आईडिया?

Sachin Tendulkar Sachin Tendulkar

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने लगभगल 4 साल पहले द टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में वनडे क्रिकेट में बदलाव संबंधी आईडिया दिया था. इसके साथ ही तेंदुलकर ने घरेलू क्रिकेट में भी 50 ओवर के फॉर्मेट में खेले जाने वाले तमाम टूर्नामेंट को इसी फॉर्मेट के अनुसार कराए जाने की बात भी की थी. साथ ही प्रथम श्रेणी के क्रिकेटरों की फीस बढ़ाने की मांग भी लिटिल मास्टर ने की थी.

क्या ICC कर सकता है बदलाव?

Sachin Tendulkar Sachin Tendulkar

भारत में खेले जा रहे वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में दर्शकों की संख्या में भारी कमी दिख रही है. इसका अर्थ यह हुआ कि वनडे क्रिकेट में फैंस की रुचि घट रही है. इसलिए संभव है कि इस विश्व कप के बाद आईसीसी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के सुझाव को मानते हुए वनडे क्रिकेट में बदलाव करे.

ये भी पढ़ें- इन 4 खिलाड़ियों के बूते अफगानिस्तान करेगी भारत की नाक में दम, दिल्ली के मैदान में होगा बड़ा फेरबदल

sachin tendulkar icc World Cup 2023