टी-20 विश्व कप फाइनल मैच के लिए आईसीसी ने बनाए ये 4 नए नियम, भारतीय टीम को भुगतना पड़ेगा नुकसान, टेंशन में रोहित शर्मा

Published - 27 Jun 2024, 11:28 AM

ICC made 4 new rules for T20 World Cup 2024 final know here full details

टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)का फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका ने पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान को 9 विकेट से हरा कर अपनी जगह को फाइनल में सुनिश्चित किया. दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच 27 जून को खेला जाना है. जीतने वाली टीम फाइनल में अफ्रीका के खिलाफ भिड़ेगी. हालांकि फाइनल मैच से पहले आईसीसी ने 4 नए नियम जारी किए हैं. क्या हैं वो 4 नए नियम आईए जानते हैं?

T20 World Cup 2024 में रिज़र्व डे का प्रबंध

  • फाइनल मुकाबला शनिवार 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार मैच में बारिश होने की संभावना अधिक है.
  • हालांकि अगर मुकाबला बारिश की वजह से 29 जून को नहीं होता है तो मैच 30 जून को खेला जाएगा. आईसीसी ने रिज़र्व डे के लिए मैच का आयोजन किया है.

190 मिनट का बफर टाइम

  • आईसीसी ने फाइनल के लिए रिज़र्व डे का आयोजन किया है. लेकिन रिज़र्व डे के दौरान भी मौसम खराब रहता है तो आईसीसी ने इसके लिए 190 मिनट का बफर टाइम रखा है.
  • बफर टाइम के अनुसार अगर रिजर्व डे पर भी बारिश खेल में बाधा डालती है तो मुकाबला शुरू होने के लिए मैच का इंतज़ार 3 घंटे 10 मिनट तक किया जाएगा. इसके बाद मुकाबला रद्द कर दिया जाएगा.

10-10 ओवर का खेल होना अनिवार्य

  • आईसीसी ने लीग चरण और सेमीफाइल मुकाबले का रिज़ल्ट निकालने के लिए कम से कम 5-5 ओवर का खेल होना अनिवार्य किया था.
  • लेकिन सेमीफाइनल और फाइनल के लिए आईसीसी कम से कम 10 ओवर का खेल करवाएगी. यानी मैच में बारिश के खलल डालने के बाद भी मुकाबला कम से कम 10 ओवर का होना अनिवार्य है.

फाइनल रद्द होने पर क्या होगा?

  • मान लिजिए अगर बारिश के कारण 29 और 30 जून को मुकाबला नहीं खेला गया तो क्या होगा? ये सवाल आपके मन में भी तंग कर रहा होगा.
  • ऐसे में हम आपको बता दें कि मुकाबला रद्द होने पर आईसीसी ने दोनों ही टीमों को ज्वॉइंट विनर घोषित कर देगी.

ये भी पढ़ें: सिर्फ 45 मिनट में ही साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को रौंद कर कटाया फाइनल का टिकट, 9 विकेट से मुकाबला जीत रच दिया इतिहास

Tagged:

india vs south africa England vs South Africa team india T20 World Cup 2024 icc
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.