ICC T20 Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से आज यानी बुधवार को टी20 रैंकिंग (T20 Rankings) जारी की गई है। इसमें सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये हैं कि बल्लेबाजों, गेंदबाजों को ऑल राउंडर खिलाड़ियों की टॉप-10 लिस्ट में केएल राहुल के अलावा एक भी भारतीय खिलाड़ी नजर नहीं आ रहा है।
हाल ही में टीम इंडिया ने घरेलू सीरीज के दौरान वेस्टइंडीज और श्रीलंका को 3-3 मैचों की टी20 सीरीज में वाइटवाश किया था। इसके बावजूद टी20 में टॉप-10 गेंदबाजों और ऑल राउंडरों की सूची में एक भी भारतीय खिलाड़ी का नाम नहीं है। आइए आईसीसी की हालिया टी20 रैंकिंग्स (T20 Rankings) पर एक नजर डालते हैं।
केएल राहुल T20 Ranking में इकलौते भारतीय
सबसे पहले आईसीसी टी20 रैंकिंग (T20 Rankings) में बल्लेबाजों की बात की जाए तो इस श्रेणी में सबसे ऊपर पाकिस्तान के कप्तान और बल्लेबाज बाबर आजम 818 अंकों के साथ नंबर-1 बने हुए हैं। हाल ही में उन्हें आईसीसी प्लेयर ऑफ द मन्थ भी चुना गया है। वहीं दूसरे नंबर-2 पर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एडन मार्करम शामिल है, उनके नाम 796 अंक है।
इसके बाद नंबर-3 पर एक और पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का नाम आता है। इस लिस्ट में केएल राहुल इकलौते भारतीय बल्लेबाज है वो भी 646 अंकों के साथ नंबर-10 पर बने हुए हैं। इसके अलावा बात की जाए भारतीय क्रिकेट के 2 स्तम्भ रोहित शर्मा और विराट कोहली की तो ये दोनों खिलाड़ी क्रमर्श 14वें और 16वें पायदान पर है।
शाहीन अफरीदी T20 Rankings में टॉप-10 गेंदबाजों में शामिल
इसके साथ ही अब आईसीसी टी20 रैंकिंग (T20 Rankings) के अनुसार टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट पर नजर डालेंगे तो इसमें एक भी भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं है। गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज तबरेज शम्सी है। वहीं पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने मुल्क की घरेलू सीरीज में 2 विकेट हासिल किए थे। जिसका फायदा उन्हें 4 पायदान के रूप में मिला और पिछली बार 14वें स्थान पर रहने वाले अफरीदी अब नंबर-10 पर काबिज हो चुके है।
Plenty of movement in the latest @MRFWorldwide ICC Men's Player Rankings for T20Is 🔢
— ICC (@ICC) April 13, 2022
More 👇
टॉप-10 ऑल राउंडर में भी कोई भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं
आईसीसी टी20 रैंकिंग में ऑल राउंडर खिलाड़ियों में सबसे नया और चौंकाने वाला नाम नामीबिया के जेजे स्मित का है। वे टॉप-5 ऑलराउंडर में जगह बनाने में सफल रहे हैं, इस खिलाड़ी ने युगांडा के खिलाफ हाल ही में एक मुकाबले में 35 गेंद में 71 रन बनाने के साथ 10 रन देकर 6 विकेट लिए थे। इसमें एक हैट्रिक भी शामिल थी। इस लिस्ट में टॉप पर अफगानिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद नबी का नाम है। इससे ठीक नीचे नंबर-2 पर बांग्लादेश के लिजेंड शकिब अल हसन काबिज है। इस लिस्ट में एक भी भारतीय का ना होना आश्चर्यजनक है।