T20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच चमकी अक्षर पटेल की किस्मत, रातों-रात हो गई चांदी, रोहित-विराट भी हैरान

Published - 12 Jun 2024, 11:52 AM

T20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच चमकी Axar Patel की किस्मत, रातों-रात हो गई चांदी, रोहित-विराट भी हैरान

Axar Patel: टीम इंडिया ने अपना आखिरी मैच टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। इस मैच में टीम इंडिया ने 6 रन से जीत दर्ज की । भारत की इस जीत के हीरो जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या रहे। इन तीनों के अलावा मैच में अक्षर पटेल का ऑलराउंडर प्रदर्शन भी भूलने लायक नहीं है । उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के खिलाफ ही नहीं बल्कि आयरलैंड के मैच में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया, जिसका इनाम अब उन्हें मिला है। आइए आपको बताते हैं कि वो इनाम क्या है

Axar Patel को हुआ फायदा

  • दरअसल, हाल ही में ICC की ओर से पुरुष T20 ऑलराउंडर की रैंकिंग सामने आई। इस रैंकिंग में अक्षर पटेल (Axar Patel) को बड़ा फायदा हुआ। हालिया रैंकिंग में अक्षर 17वें नंबर पर आ गए हैं।
  • साथ ही उनकी रेटिंग 130 अंक हो गई है। बता दें कि इससे पहले उनकी रैंकिंग 20वें नंबर पर। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के बाद उनकी रैंकिंग में तीन पायदान का इजाफा हुआ है।
  • भारतीय खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ 20 रनों की बेशकीमती और बेहद अहम पारी खेली।

पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन

  • अक्षर पटेल (Axar Patel) ने अपने ओवर में 11 रन खर्च करके 1 अहम विकेट भी चटकाया। साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में उनके द्वारा फेंका गया 16वां ओवर मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट रहा।
  • इस ओवर में पाकिस्तान ने सिर्फ तीन रन बनाए, जिसकी वजह से पाकिस्तान मैच में पिछड़ गया। इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ मैच में भी अक्षर ने अपने ओवर में सिर्फ तीन रन दिए और 1 विकेट लिया।
  • आंकड़ों से समझा जा सकता है कि वह रन देने में कितने कंजूस साबित हो रहे है ।

हार्दिक पांड्या को भी हुआ फायदा

  • अक्षर पटेल (Axar Patel) को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के इन दोनों मैचों में अपने शानदार प्रदर्शन का इनाम आईसीसी रैंकिंग के जरिए मिला है।
  • अक्षर के अलावा हार्दिक पांड्या की रैंकिंग में सुधार हुआ है। वह फिलहाल 188 अंकों के साथ आठवें स्थान पर हैं,
  • इससे पहले वह 9वें स्थान पर थे, वहीं अगर भारत के अलावा अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी 231 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर हैं।
  • ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस 225 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

ये भी पढ़ें : IPL 2025 से पहले संन्यास से लौटे कीरोन पोलार्ड, मुंबई इंडियंस नहीं बल्कि नरेन-रसेल की टीम में हुए शामिल

Tagged:

team india ICC RANKING icc axar patel
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.