ICC ने जारी की नई टेस्ट रैंकिंग, जसप्रीत बुमराह की टॉप-10 में हुई वापसी, कोहली को नहीं मिल रहा फायदा

author-image
Shilpi Sharma
New Update
ICC-jasprit bumrah

भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेला गया पहला नॉर्टिंघम मैच बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया था. इसी बीच आईसीसी (ICC) ने टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग (Test Bowler Ranking) लिस्ट जारी की है. जिसमें जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) ने जबरदस्त वापसी की है. दरअसल 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने टेस्ट रैंकिंग में बड़ा अपडेट किया है. कौन किस स्थान पर है, इस रिपोर्ट के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं.

भारतीय तेज गेंदबाज को हुआ फायदा, नुकसान में कोहली

ICC

ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार एंट्री मारी है. इस लिस्ट में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है. तो वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अभी भी अपने स्थान पर बरकरार हैं. बात करें भारतीय तेज गेंदबाज की तो रैंकिंग सूची में उन्होंने फिर से टॉप 10 में वापसी की है. टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह 10 वें पायदान से एक स्थान छलांग लगाकर 9वें पायदान पर पहुंच गए हैं.

अभी तक इस मुकाबले से पहले वो 683 अंकों के साथ टॉप 20 में शामिल थे. लेकिन, पहले मुकाबले के बाद उनके अंक बढ़कर 760 हो गए हैं और वो फिर से ICC की टॉप 10 लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. वहीं बात करें नॉर्टिंघम में  गोल्डन डक का शिकार हुए कप्तान विराट की तो अब वो चौथे से खिसकर 5वें पायदान पर पहुंच गए हैं. जबकि चौथे नंबर पर जो रूट कब्जा करने में कामयाब रहे हैं.

इन गेंदबाजों को की रैंकिंग में हुआ बड़ा बदलाव

publive-image

इसके अलावा बल्लेबाजी रैंकिंग में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिला है. जबकि आईसीसी (ICC) की ओर से साझा की गई गेंदबाजों की रैंकिंग देखें कतो पहले स्थान पर 908 प्वाइंट के साथ अभी भी पैट कमिंस बरकरार हैं. इस लिस्ट में अंग्रेजी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को भी एक स्थान का लाभ हुआ है. 795 अंक के साथ वो 7वें पायदान पर पहुंच गए हैं. दूसरे स्थान पर टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन बरकरार हैं.

हालांकि स्टुअर्ट ब्रॉड को आईसीसी (ICC) की इस लिस्ट में एक स्थान का नुकसान झेलना पड़ा है. अब 772 प्वाइंट के साथ वो 8वें पायदान पर पहुंच गए हैं. तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी बरकरार हैं. बाकी खिलाड़ियों की रैंकिंग देखने के लिए आप इस रिपोर्ट में साझा की गई लिस्ट को देख सकते हैं कि कौन सा खिलाड़ी किस स्थान पर है.

View this post on Instagram

A post shared by ESPNcricinfo (@espncricinfo) 

रोहित शर्मा विराट कोहली जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी रविचंद्रन अश्विन