Shahid Afridi: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के राजनीतिक बुरे संबंधों का असर क्रिकेट पर भी पड़ा है. लंबे समय से दोनों टीमों एक दूसरे के देश में कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है. वहीं पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहीद अफरीदी (Shahid Afridi) भले कागजी तौर पर पाकिस्तान की राजनीति से नहीं जुड़े हो, लेकिन उनके बयान किसी अलगाववादी नेताओं से कम नहीं होते हैं.
वह आए दिन कश्मीर के मुद्दे पर भारत को घेरने की कोशिश करते हैं तो कभी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पर अपनी भड़ास निकालते हैं. भारत में 5 अक्टूबर से वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन होने जा रहा है. उससे पहले अफरीदी ने बीसीसीआई पर एक बयान दिया. जिसकी वजह से वह सुर्खियों में आ गए हैं.
Shahid Afridi को बीसीसीआई के रुतबे से हुई जलन
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) दुनिया के सभी क्रिकेट बोर्ड से काफी प्रभावशाही है. इस बात में कोई दोहराय नहीं है. भारत क्रिकेट का सबसे बड़ा बाजार है. इसलिए क्रिकेट की सभी टीमें भारत के साथ खेलकर मौटा पैसा कमाना चाहती है. लेकिन मुंबई अटैक के भारत और पाकिस्तान के बीच कोई सीरीज नहीं खेली गई है. हालांकि एशिया कप और आईसीसी इवेंट में जरूर दोनों टींमें एक साथ जरूर खेलती हुई नजर आती है.
मगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारत के साथ कई बार सीरीज खेलने की पेशकश कर चुका है. जिसपर BCCI ने कोई भाव नहीं दिया. यही कारण है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और PCB बोर्ड के सदस्य बीसीआई पर मनमानी करने के आरोप लगाते रहते हैं. वहीं शाहीद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भी इस परंपरा को जारी रखते हुए कहा, ''क्रिकेट में अब सिर्फ बीसीसीआई की चलती है'', बीसीसीआई जैसा चाहता है आईसीसी वैसा ही करता ह'' यह पहली बार नहीं जब अफरीदी ने इस तरह का घटिया बयान दिया है.
पाकिस्तान भारत में विश्व कप जीतकर BCCI को दे मुंहतोड़ जवाब
एशिया कप के दौरान PCB और BCCI के बीच काफी गहमा गहमी देखने को मिली थी. जय शाह ने टीम इंडिया की सिक्यूरिटी को देखते हुए अपनी टीम को पाकिस्तान की जमीं पर पैर रखने से मना कर दिया था. उनके इस फैसले के पाकिस्तान में घमासान सा मच गया. पाकिस्तान से आवाजे उठनी शुरु हो गई थी कि पाक टीम भी भारत विश्व कप 2023 में हिस्सा लेने नहीं जाएगी. इस मामल पर शाहीद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भड़काऊ बयान देते हुए कहा था कि,
''मुझे समझ नहीं आता कि पीसीबी बार-बार रट क्यों लगाए हुए है कि वह भारत वर्ल्ड कप खेलने नहीं जाएगा. उन्हें इन परिस्थितियों को सही करना चाहिए कि एक इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट हो रहा है. इसको तो पॉजिटिव तरीके से लेना चाहिए. उन्हें अपने लड़कों से कहना चाहिए, कि पूरा देश तुम्हारे पीछे खड़ा है, अगर पाकिस्तान जीतता है तो यह बीसीसीआई के मुंह पर करारा तमाचा होगा.''