PCB को BCCI की शिकायत करना पड़ा भारी, ICC ने उल्टा पाकिस्तान बोर्ड पर ठोका तगड़ा जुर्माना!
Published - 19 Oct 2023, 06:21 AM

Table of Contents
IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंदी को सात विकेट से हरा दिया। वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत की ये पाकिस्तान पर लगातार आठवीं जीत थी। ये जीत भारत ने दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में दर्ज की थी। इस दौरान मैच में स्टेडियम में बैठे फैंस ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यहार किया। इसके लिए पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई है। लेकिन आईसीसी द्वारा इस मामले पर कार्रवाई होने की संभावना नहीं है।
IND vs PAK मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खिलाफ लगाए नारे
भारत और पाकिस्तान(IND vs PAK ) के बीच मैच के दौरान अहमदाबाद के स्टेडियम में मैच देखने आए प्रशंसकों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खिलाफ नारे लगाए। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी से आधिकारिक शिकायत की। लेकिन इस शिकायत पर कार्यवाई की संभावना नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी पीसीबी की शिकायत पर कार्रवाई करने को इच्छुक नहीं है, क्योंकि ICC की आचार संहिता व्यक्तियों पर लागू होती है, समूहों पर नहीं।
ग्रेग बार्कले ने कहा
आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने भी कहा कि हम विश्व कप के आयोजन में कमियों को दूर करेंगे। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन का नियम किसी अन्य व्यक्ति के खिलाफ लागू होता है। चूंकि यह नियम समूहों पर लागू नहीं होता है, इसलिए आईसीसी द्वारा इस मामले में कार्रवाई करने की संभावना नहीं है।
"बड़े मैचों में इस तरह का दबाव होता है"
एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'आईसीसी हर शिकायत को बहुत गंभीरता से लेती है, लेकिन कोड व्यक्तियों के बारे में है। मुझे नहीं पता कि पीसीबी क्या चाहता है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई करना बहुत मुश्किल होगा।' अगर नस्लीय भेदभाव के आरोप हों तो आईसीसी व्यक्ति की पहचान कर सकती है, लेकिन जब हजारों लोग नारे लगा रहे हों तो आप कुछ नहीं कर सकते। (IND vs PAK ) स्टेडियम में फेंकी गई किसी वस्तु से कोई भी खिलाड़ी घायल नहीं हुआ। दर्शकों से पक्षपातपूर्ण रवैये की उम्मीद की जा रही थी. बड़े मैचों में इस तरह का दबाव होता है।
मोहम्मद रिजवान आउट होने पर लगे नारे
भारत और पाकिस्तान(IND vs PAK ) के मैच में पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के आउट होने के बाद 'जय श्रीराम' के नारे लगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस मौके पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जका अशरफ भी स्टेडियम में मौजूद थे. वह इस सबके साक्षी बने. पाकिस्तान लौटने के बाद उन्होंने पीसीबी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक जरूरी बैठक की। इस बैठक के बाद पीसीबी ने आईसीसी में आधिकारिक शिकायत भी दर्ज कराई।
ये भी पढ़ें : जसप्रीत बुमराह ने ODI रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, नंबर-1 बनने से दूर सिर्फ इतने पायदान
Tagged:
IND vs PAK PCB iccऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर