ICC के इस नियम से गेंदबाजों को मिलेगी सजा, तो बल्लेबाजों को मिलेगी खुली छूट, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में होगा लागू

author-image
Nishant Kumar
New Update
icc-implement-stop-clocking-rule-in-white-ball-cricket-ahead-of-t20-world-cup-2024

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 इस साल जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा. यह आईसीसी के सबसे छोटे फॉर्मेट का 9वां सीजन होगा, जिसमें 20 टीमें खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करने वाली हैं. टी20 फॉर्मेट के इस मेगा इवेंट के शुरू होने से पहले सफेद गेंद क्रिकेट में एक बड़ा नियम जुड़ने जा रहा है, जिसके तहत गेंदबाज और फील्डिंग करने वाली टीम के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है. आइए पहले आपको बताए क्या है वह नियम और कब होगा लागू, जानते हैं.

T20 World Cup 2024 से पहले ICC का नया नियम होगा लागू

50 नहीं अब सिर्फ इतने ओवर का होगा ODI मैच, ICC इस वजह से लेने जा रही है फैसला

दरअसल, वनडे और टी20 फॉर्मेट में स्टॉप क्लॉक नियम लागू होने जा रहा है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने फैसला किया कि यह नियम दोनों फॉर्मेट में टाइम मैनेजमेंट पर लागू किया जाएगा. स्टॉप क्लॉक नियम के अनुसार, गेंदबाजी करने वाली टीम को पारी का अगला ओवर शुरू करने के लिए 60 सेकंड का समय मिलेगा. ऐसा न करने पर टीम पर जुर्माना लगाया जाएगा. यह नियम ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से लागू हो जाएगा.

हर तीसरी गलती पर 5 रन की पेनल्टी

 icc , t20 world cup 2024

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से लागू होने वाले इस नियम के तहत फील्ड अंपायर 60 सेकेंड (1 मिनट) के अंदर ओवर शुरू करने के लिए 2 सिग्नल देगा. इसे चेतावनी भी कहा जा सकता है. इसका मतलब है कि फील्ड अंपायर की दो चेतावनियों के बाद भी फील्डिंग टीम ओवर फेंकने में 60 सेकंड से ज्यादा का समय लगा देती है. तो तीसरी बार गेंदबाजी करने वाली टीम पर 5 रन का जुर्माना लगाया जाएगा. इसके बाद पारी में हर तीसरी गलती पर गेंदबाजी करने वाली टीम को 5 रन का भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

तीसरा अंपायर टाइमर शुरू करेगा

icc-imposed-2-match-ban-on-wanindu-hasaranga-for-abusing-umpire-during-sl-vs-afg-t20-series

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से शुरू होने वाले स्टॉप क्लॉक नियम ओवर के बाद मैदान में लगे टीवी स्क्रीन पर 60 सेकेंड की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी. तीसरा अंपायर कंट्रोल रूम से इसकी शुरुआत करेगा. 60 सेकंड का समय पार होने पर फील्ड अंपायर फील्डिंग टीम के कप्तान को सचेत करेगा और प्रत्येक अलर्ट का ध्यान रखेगा. यह उसी तरह होगा जैसे दोनों टीमों को डीआरएस लेने के लिए 15 सेकंड का समय मिलता है. अपील के बाद, तीसरा अंपायर स्टॉप क्लॉक शुरू करता है, जो ऑन-फील्ड स्क्रीन पर दिखाई देता है. ये देखकर कप्तान रिव्यू लेने का फैसला करते हैं.

DRS लेते समय क्या नियम होगा लागू?

आईसीसी ने फैसला किया है कि जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) से स्टॉप क्लॉक नियम स्थायी हो जाएगा. यदि बल्लेबाज या डीआरएस के कारण ओवर शुरू होने में देरी होती है तो अंपायरों को स्टॉप क्लॉक बंद करने का भी अधिकार है. ताकि फील्डिंग टीम को बिना गलती किए सजा न मिल सके.

बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने दिसंबर 2023 में स्टॉप क्लॉक नियम का परीक्षण शुरू किया था. इसके बाद इसे केवल T20 फॉर्मेट में लागू किया गया था. इस नियम के तहत वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने पहला मैच खेला. इस नियम का परीक्षण इस साल अप्रैल तक किया जाना था, लेकिन इसके अच्छे नतीजों को देखते हुए आईसीसी ने इसे मार्च से ही जारी रखने का फैसला किया है.

वनडे फॉर्मेट में भी लागू होगा ये नियम

जानकारी के लिए बता दें कि यह नियम टेस्ट क्रिकेट में पहले से ही लागू है. टेस्ट क्रिकेट में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ओवर रेट पूरा न कर पाने पर टीमों के अंक काटे जाते हैं. वही टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद यह फैसला सफेद गेंद क्रिकेट में भी लागू किया जाएगा. क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो आईसीसी बोर्ड के शीर्ष अधिकारी इस समय दुबई स्थित मुख्यालय में बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में स्टॉप क्लॉक नियम को स्थायी रूप से लागू करने की मंजूरी दे दी गई है. यह सिर्फ टी20 ही नहीं बल्कि आईसीसी के वनडे फॉर्मेट में भी लागू होगा. इसे दोनों प्रारूपों में समय प्रबंधन के लिए पेश किया गया था.

गेंदबाजी करने वाली टीम के लिए मुश्किल होगा ये नियम

स्टॉप क्लॉक नियम शानदार कहा जा सकता है. क्योंकि इससे खेल में किसी भी तरह की गलती होने की गुंजाइश नहीं होगी. लेकिन इससे गेंदबाजी टीम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. साथ ही फील्डर को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसका अंदाजा आप नियम के बारे में जानने के बाद लगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत ने IPL 2024 से पहले इंग्लिश कप्तान को बुरी तरह किया ट्रोल, बयान सुन गिलक्रिस्ट भी नहीं रोक पाए हंसी, VIDEO वायरल

icc ICC T20 World Cup T20 World Cup 2024