ICC ने कर लिया फैसला, पाकिस्तान में ही होगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन, जानिए भारत खेलेगा या नहीं?

Published - 15 Nov 2024, 05:47 AM

ct 2025

Champions Trophy 2025: क्रिकेट जगत में यदि इस समय किसी टूर्नामेंट को लेकर घमासान मचा हुआ है तो वो है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025)। इस बार आईसीसी (ICC) का ये टूर्नामेंट पाकिस्तान में आयोजित होना है। लेकिन बीसीसीआई (BCCI) ने आईसीसी को स्पष्ट तौर पर टीम इंडिया (Team India) के पाकिस्तान ना जाने की सूचना दे दी है।

इसके बाद आईसीसी ने टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर कराने का प्रस्ताव पीसीबी (PCB) को दिया है लेकिन वह इसके लिए भी तैयार नहीं है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आईसीसी किसी ओर देश में टूर्नामेंट को शिफ्ट करने पर विचार कर रहा है। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर बड़ा अपडेट आया है, जिसके मुताबिक ये खिताबी आयोजन पाकिस्तान में ही होगा। लेकिन, भारत इसमें हिस्सा लेगा या नहीं इस पर क्या अपडेट है आइये जानते हैं।

यह भी पढ़ेंः जय शाह ने कर दिया घोषित, वर्ल्ड कप 2027 में रोहित शर्मा नहीं ये खिलाड़ी होगा कप्तान, ऋषभ पंत को सौंपी उपकप्तानी

पीसीबी ने दिए संकेत

pcb

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन पाकिस्तान में होगा या नहीं, इसे लेकर आधिकारिक घोषणा होना अभी बाकी है लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पूरा भरोसा है कि वह ही इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। PCB ने अपने X हैंडल पर ट्रॉफी की झलक दिखाकर लिखा,

"तैयार हो जाओ, पाकिस्तान! आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ट्रॉफी का दौरा 16 नवंबर को इस्लामाबाद में शुरू होगा, जिसमें स्कर्दू, मुरी, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसे सुंदर यात्रा स्थलों का भी दौरा किया जाएगा। उस ट्रॉफी की एक झलक देखें जिसे सरफराज अहमद ने 2017 में ओवल में 16-24 नवंबर तक उठाया था।"

क्या पाकिस्तान का दौरा करेगा भारत?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 2008 के बाद से ही भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं भेजा है। इस बार भी बोर्ड अपने फैसले पर टिका हुआ है। बीसीसीआई ने शर्त रखी है कि अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में होगा, तो ही टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में भाग लेगी। लेकिन पाकिस्तान इसके लिए भी राजी नहीं है।

हालांकि आईसीसी, पीसीबी के शीर्ष अधिकारियों के साथ बातचीत करके भारत की इस टूर्नामेंट में भागेदारी सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। लेकिन, अगर इन प्रयासों के बावजूद पाकिस्तान बोर्ड अपने फैसले पर अड़ा रहा, तो ये स्पष्ट है कि भारत इस टूर्नामेंट से अपने पैर पीछे खींच सकता है लेकिन पड़ोसी मुल्क का दौरा करने को कभी राजी नहीं होगा। इसके पीछे कई बड़े कारण भी हैं।

दूसरे देश में हो सकता है Champions Trophy 2025 का आयोजन

रिपोर्ट्स की माने तो यदि पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं होता है तो टूर्नामेंट किसी और देश में शिफ्ट किया जा सकता है। इसके लिए दक्षिण अफ्रीका का नाम सबसे पहले आया था, लेकिन वहां पर साल 2025 की शुरुआत में SA20 का तीसरा सीजन खेला जाना है जिसके आधिकारिक शेड्यूल का ऐलान किया जा चुका है। ऐसे में अफ्रीका के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को होस्ट करना मुश्किल होगा। दूसरा नाम भारत का है, रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आखिर में भारत भी इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर सकता है।

यह भी पढ़ेंः इस खिलाड़ी को माना जाता था दूसरा हार्दिक पांड्या, खुद ही बर्बाद कर लिया अपना करियर

Tagged:

team india Pakistan Cricket Team bcci icc Champions trophy 2025