आईसीसी हॉल ऑफ फेम में इन 10 आइकन्स को मिली जगह, सूची में गावस्कर के कोच का भी नाम शामिल

author-image
Shilpi Sharma
New Update
ICC hall of fame 2021

आईसीसी (ICC) ने बीते रविवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल होने से पहले टेस्ट क्रिकेट इतिहास का जश्न मनाया. इस सेलिब्रेशन के साथ ही अपने हॉल ऑफ फेम (Hall Of Fame) में 10 क्रिकेट लीजेंड्स को जगह भी दे दी है. जिन पूर्व महान खिलाड़ियों को इस लिस्ट में जगह दी गई है, उन्होंने क्रिकेट इतिहास में कई बड़ी भूमिकाएं निभाई हैं.

इन खिलाड़ियों को लिस्ट में दी गई जगह

ICC

दिलचस्प बात तो ये है इस लिस्ट में भारत के वीनू मांकड़ (Vinoo Mankad) का भी मां लिस्ट में जोड़ा गया है. इस सूची में क्रिकेट के शुरुआती समय से पांच युगों के दो-दो क्रिकेटरों को लिस्ट किया गया है. मांकड़ की बात करें तो वो भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को कोचिंग दे चुके हैं. आईसीसी (ICC) की ओर से जारी किए गए बयान की माने तो,

‘‘इसमें शामिल हुए खेल के 10 दिग्गजों ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में खास योगदान दिया है. अब वही क्रिकेटर हॉल ऑफ फेम की शानदार सूची में शामिल किए गए हैं. अब लिस्ट में कुल संख्या बढ़कर 103 हो गई है.’’

बता दें कि, इस लिस्ट में शुरूआती युग (1918 से पूर्व) के लिए दक्षिण अफ्रीका के ऑब्रे फॉल्कनर और ऑस्ट्रेलिया के मोंटी नोबल को जगह दी गई है. दोनों विश्व युद्ध के बीच के समय (1918-1945) के दौरान में खेलने वाले  वेस्टइंडीज के सर लीरी कॉन्सटेंटाइन और ऑस्ट्रेलिया के स्टेन मैककेबे को शामिल किया गया है. युद्ध के बाद के युग (1946 -1970) के समय के लिए इंग्लैंड के टेड डेक्सटर और भारत के वीनू मांकड़ को जगह मिली है. वनडे युग (1971-1995) के लिए वेस्टइंडीज के डेसमंड हेन्स और इंग्लैंड के बॉब विलिस को.

ऐसा रहा माकंड का क्रिकेट करियर

publive-image

तो वहीं आधुनिक युग (1996-2016) के लिए जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर और श्रीलंका के कुमार संगकारा को शामिल किया गया है. बात करें सुनील गावस्कर के कोच रहे महान ऑलराउंडरों में से एक मांकड़ के क्रिकेट करियर की तो उन्होंने 44 टेस्ट मैच में 31.47 की औसत से 2,109 रन बनाए हैं. जबकि 32.32 की औसत से 162 विकेट भी झटके हैं. एक सलामी बल्लेबाज होने के साथ ही वो स्पिनर थे.

1952 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया मुकाबला उनकी यादों में से एक है. इस मैच में उन्होंने 72 और 184 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. इसके अलावा 97 ओवर गेंदबाजी भी की थी. वो अपने टेस्ट करियर के समय  हर नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले सिर्फ 3 क्रिकेटरों में से एक हैं. अब आईसीसी हॉल ऑफ फेम (ICC Hall Of Fame) के सदस्यों में उन्हें चुना गया है.

सुनील गावस्कर ने माकंड को लेकर जाहिर की खुशी

publive-image

आईसीसी (ICC) हॉल ऑफ फेम में मांकड़ का नाम शामिल होते ही सुनील गावस्कर ने इस पर बड़ा बयान दिया है. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि,

‘‘ वीनू मांकड़ की विरासत यही है कि भारत के लिए क्रिकेट खेलने का सपना देखने वाले हर खिलाड़ी को खुद पर विश्वास करने के लिए कहते थे. वे आत्म-विश्वास के प्रबल समर्थक थे.’’

आपके लिए जानना जरूरी है कि, हॉल ऑफ फेम में शामिल होने किए जाने वाले लोगों का चुनाव एक वोटिंग एकेडमी करती है. इस एकेडमी में हॉल ऑफ फेम के एक्टिव मेंबर्स में, एफआईसीए का एक प्रतिनिधि, मुख्य क्रिकेट पत्रकार और आईसीसी के वरिष्ठ अधिकारी का नाम है. 5 युगों के खिलाड़ियों का चुनाव ऑनलाइन मतदान से किया गया था.

सुनील गावस्कर वीनू मांकड़ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021