World Cup 2023: आईसीसी ने मंगलवार भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. आईसीसी ने मुंबई के लोअर परेल में सेंट रेजिस एस्टर बॉलरूम में दोपहर 12 बजे वर्ल्ड कप शेड्यूल रिलीज कर दिया. जिसकी शुरूआत 5 अक्टूबर से होगी. जबकि 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल खेला जाएगा.
इस शेड्यूल के सामने आने के बाद पाकिस्तान की उम्मीदों का झटका लगा है. क्योंकि PCB की तरफ से कहा गया था कि वह अहमदाबाद में अपना कोई मैच नहीं खेलेंगे. लेकिन ICC ने उनकी सब बातों को दरकिनार करते हुए भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाला मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही रखा है. जोकि 15 अक्टूबर को खेला जाएगा.
World cup 2023 schedule: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका
ICC ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है.जिसका पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. जबकि भारतीय टीम 8 अक्टूबर को अपने अभियान की शुरूआत ऑस्ट्रेलिया के साथ करेगी. वहीं इस शेड्यूल को देखने के बाद पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा होगा.
क्योंकि वह लंब समय के बाद भारत में क्रिकेट खेलने आ रहे थे. लेकिन इससे पहले पाकिस्तान की मीडिया में खबरें थी कि वह सुरक्षा का हवाला देते हुए अपने सारे मैच अमदाबाद की जगह कोलकाता में शिफ्ट कर सकते हैं. लेकिन ICC ने इन सब बातों को दरकिनार कर दिया है. भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा.
पाकिस्तान को तय वेन्यू पर ही खेलने होंगे सभी मैच
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के शेड्यूल का आने से पहले PCB ने ICC को बताया था कि वह राजनीतिक और राजनयिक कारणों से मुंबई में क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं. आईसीसी द्वारा पाकिस्तान के अनुरोध पर विचार नहीं किया गया. हालांकि पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी अपने कार्यकाल समाप्त होने की वजह से पद से स्थगित हो गए. लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा उठाई गई सभी आपत्तियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने खारिज कर दिया.
उन्होंने आईसीसी के तय वेन्यू पर ही अपने सारे मैच खेलने होंगे. पाकिस्तान की टीम अपने अभियान की शुरुआत 6 अक्टूबर को क्वालिफायर-1 टीम के खिलाफ खेलेगी. क्वालिफायर टीमें अभी जिम्बाब्वे में चल रहे वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफायर के बाद तय होंगी. पाकिस्तान की टीम हैदराबाद में 2, अहमदाबाद में1, बेंगलुरु में 2, चेन्नई में 2 और कोलकाता में दो मैच खेलेगी.
यह भी पढ़े: इन 5 खिलाड़ियों की पत्नियां जरूरत से ज्यादा खुद को करती हैं एक्सपोस, बोल्डेनस देख आपको भी आ जाएगी शर्म