World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 इस साल बीसीसीआई की मेजबानी में भारत में खेला गया। इस मेगा टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के खिलाफ जीता था, जो 19 नवंबर 2023 को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। अब इस मैच के 19 दिन बाद आईसीसी की ओर से एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें भारत की पिचों को लेकर रेटिंग दी गई है।
World Cup 2023 के 19 दिन बाद ICC ने की BCCI की जमकर बेइज्जती
दरअसल 'टाइम्स ऑफ इंडिया' के मुताबिक, आईसीसी ने विश्व कप (World Cup 2023) के पांच मैचों की औसत पिच रेटिंग दी है, जिसमें टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच भी शामिल है। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 240 रन बनाए । टीम इंडिया की चुनौती को स्वीकार करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में लक्ष्य हासिल कर जीत हासिल की ।
कोच राहुल द्रविड़ भी पिच को बचा चुके हैं खराब
मालूम हो इससे पहले मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भी वर्ल्ड कप(World Cup 2023) में टीम इंडिया की हार के लिए पिच को जिम्मेदार ठहराया था। बीसीसीआई की समीक्षा बैठक में मुख्य कोच ने भी फाइनल मैच में हार के लिए पिच को जिम्मेदार ठहराया। इसके अलावा आईसीसी ने ईडन गार्डन के मैदान कि पिच को भी औसत गुणवत्ता का दर्ज दिया है, जहा दक्षिण अफ्रीका का मैच खेला गया था। इसके साथ ही आईसीसी ने लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ और अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के मैचों की पिचों की भी रेटिंग की है। चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान पिच को ग्रेड मिला।
पिच खराब है तो ऑस्ट्रेलिया ने शानदार खेल कैसे दिखाया?
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आईसीसी ने इसे औसत रेटिंग देते हुए स्पष्ट कर दिया है कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच 'अच्छी' नहीं है। तो अब हर किसी के मन में ये सवाल आ रहा है कि अगर पिच खराब होने की वजह से टीम इंडिया फेल हो गई तो फिर ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी पारी कैसे खेली? तो इसके लिए पूरी तरह से टॉस जिम्मेदार था । टीम इंडिया खराब पिच पर टॉस हार गई और वहां वर्ल्ड कप(World Cup 2023) भी हार गई ।
ये भी पढ़ें : दूध में पड़ी मक्खी की तरह इस खिलाड़ी को निकाला गया टीम इंडिया से बाहर, खुद आकाश चोपड़ा ने भी मानी ये बात