भारतीय टीम के सबसे सफलतम कप्तान में शुमार एसएस धोनी (MS Dhoni) ने आज ही के दिन यानी 2 अप्रेैल साल 2011 को 28 साल बाद भारत को वनडे विश्व-कप जिताया था. फाइनल मैच श्रीलंका के खिलाफ मंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. फाइनल मैच में धोनी ने कप्तानी पारी खेली थी और टीम इंडिया को छक्का मार कर विश्व-विजेता बनाया था. धोनी (MS Dhoni) का आखिरी बॉल पर छक्का मारना ये हमेशा भारतीय क्रिकेट के इतिहास में याद रखा जाएगा. इसी बीच आईसीसी ने एक बड़ा फैसला करते हुए 2 अप्रैल को एमएस धोनी के आखिरी बॉल पर छक्का जड़ने के लिए एक ग्लोरी को सम्मानित करेगी.
धोनी को फिर मिलेगा उपहार
बता दें कि आईसीसी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से इस बात की सूचना देते हुए बताया कि फैंन क्रेज धोनी को ग्लोरी की भावना से थीम वाला डीजिटल उपहार चेन्नई में पेश करेगा. ये उपहार धोनी (MS Dhoni) के उस आईकोनिक छक्के को याद करते हुए दिया जाएगा. वहीं आईसीसी ने साल 2023 में खेले जाने वाला वनडे विश्व-कप के लिए एक इंवेट में ब्रान्ड पहचान लॉन्च को भी लॉन्च किया. साल 2011 में हुए विश्व-कप मे आखिरी बॉल पर छक्का लगाना ये भारतीय क्रिकेट के सबसे महान क्षणों में गिना जाता है आईसीसी के मुताबिक ये उपहार क्रिकेट फैंस भी खरीद सकते हैं.
MS Dhoni will be awarded a @0xFanCraze digital collectible of his iconic World Cup-winning six 🤩
— ICC (@ICC) April 2, 2023
All the details on when and where to watch the event LIVE 👇 https://t.co/2TdV0LZWV5
श्रीलंका ने दिया था 275 रन का लक्ष्य
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 6 विकेट खोकर 274 रन का स्कोर बनाया था. श्रीलंका की तरफ से उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान, पारी की शुरूआत करने के लिए आए थें. लेकिन टीम को एक अच्छी शुरूआत नहीं दिला सके. कप्तान कुमार संगारकारा ने 48 रन की पारी खेली थी. वहीं चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आंए महेला जयवर्धन ने 103 रन की शतकिय पारी खेली जिसकी बदौलत श्रीलंका ने 274 रन बनाए थें और भारत को 275 रन का लक्ष्य दिया था.
धोनी ने खेली थी जिताऊ पारी
275 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत काफी खराब रही सलामी बल्लेबाज़ विरेंद्र सहवाग 0 और सचिन तेंदुलकर 18 रन के स्कोर पर डग आउट लोैट चुके थें. तीसरे नंबर पर गौतम गंभीर ने मोर्चा संभाला और 97 रन की शानदार पारी खेली. वहीं धोनी ने भी गौतम गंभीर का साथ दिया और 79 गेंद में 91 रन की ऐतिहासिक पारी खेल कर टीम इंडिया को विश्व विजेता बना दिया. धोनी (MS Dhoni) की इस पारी में 8 चौके और 2 छक्के शामिल थें. धोनी को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाज़ा गया था.
यह भी पढ़े: खत्म हुआ इस दिग्गज गेदबाज़ का करियर, टीम इंडिया के बाद अब दिल्ली कैपिटल्स ने भी दिखाया बाहर का रास्ता