'चैंपियन टीम इंडिया' को परोसा बासी और ठंडा खाना, पुलिस ने मारी रेड, भारत पहुंचते ही खुली ICC के गंदे इंतजामों की पोल
By Rubin Ahmad
Published - 06 Jul 2024, 07:59 AM

Table of Contents
टीम इंडिया (Team India) टी20 विश्व कप 2024 में चैंपियन बनी. चैंपियन टीम 4 जुलाई को स्वदेश लौट चुकी है. भारतीय खिलाड़ी मरीन परेड और PM मोदी से मुलाकात के बाद अपने-अपने घर की और रवाना हो चुके हैं. जहां उनके क्षेत्र में फैंस के द्वारा जोरदार स्वागत किया जा रहा है. इस बीच एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें ICC द्वारा भारतीय खिलाड़ियों से जुड़े घटिया इंतजाम की एक-एक पोल खुली है.
Team India के प्लेयर्स को मिला ठंडा खाना
- वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 को भारतीय स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के करीब से कवर किया.
- 'लल्लनटॉप' में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि इंडिया टुडे से जुड़े विक्रांत गुप्ता ने एक बड़ा खुलासा किया है.
- उन्होंने रिपोर्ट में कहा है कि ICC की ओर से बहुत ही खराब प्रबंध किया गया था और खिलाड़ियों को ठंडा खाना परोसा गया.
BCCI ने किया ताजे खाने का इंतजाम
- इस बात की भनक भारतीय क्रिकेट बोर्ड को पड़ी कि टीम इंडिया के प्लेयर्स को ठंडा खाना परोसा जा रहा है.
- जिसकी शिकायत BCCI ने ICC से की. जिस पर आईसीसी का जवाब आया कि पूरे टूर्नामेंट में इसी तरह का पैरामीटर्स सेट किया गया है.
- जिसके बाद BCCI ने टीम इंडिया (Team India) के लिए ताजे खाने का इंतजाम किया और अपने खर्चे पर खाना बनाने वाले को रख.
- ताकि प्लेयर्स बासी खाना खाने से बच सकें और उन्हें तरीके से खाना खाने को मिले.
पुलिस ने आम नागरिकों की तरह की चेकिंग
- रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि अमेरिका के फ्लोरिडा में टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों की तलाशी की गई.
- भारत ने आखिरी मैच कनाडा के खिलाफ खेलना था जो बारिश के कारण नहीं हो सका.
- इस दौरान सुबह पुलिस ने दस्तक दी और टीम इंडिया (Team India) की तलाशी करने की बात कही.
- जिस पर प्लेयर्स ने अपनी नाराजगी जाहिर की. इस दौरान पुलिस और प्लेयर्स के बीच काफी नोंकझोंक भी देखने को मिली.
Tagged:
indian cricket team team india bcci T20 World Cup 2024 icc