ICC खिलाड़ियों को समझता है कोल्हू का बैल, पैसा कमाने के लिए क्रिकेटरों पर लटकाई 'FTP' की तलवार
Published - 17 Aug 2022, 12:45 PM

Table of Contents
आईसीसी (ICC) ने पुरुष और महिला टीम के लिए नए फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) का ऐलान कर दिया है। घोषित एफ़टीपी में आईसीसी और दूसरे देश के बोर्ड ने इतने मैच रखे हैं, कि उनकी लिस्ट देखकर आपके पसीने छूट जाएंगे। उनके टूर प्लान को देखकर ऐसा लग रहा है कि खिलाड़ी रिटायरमेंट लेने की सोच सकते हैं। हाल ही में इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने यह कहकर क्रिकेट को अलविदा कह दिया था कि हमारे पास कार नहीं है। तुम पेट्रोल भरो और हम चलने लगेंगे। उन्होंने वर्कलोड के चलते वनडे से संन्यास लेने का फैसला किया था।
अगले पांच साल के लिए हुआ FTP का ऐलान
दरअसल, आईसीसी की ओर से बुधवार को जारी एफ़टीपी 2023-27 में मैचों की संख्या पिछली बार से ज्यादा हो गई है। अगले पांच साल में कुल मिलकर 777 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। इस दौरान 2 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, 2 वनडे वर्ल्ड कप, 2 टी20 वर्ल्ड कप और एक चैंपियंस ट्रॉफी का भी आयोजन किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले एफ़टीपी में 151 टेस्ट, 241 वनडे और 301 टी20 मैच खेले गए थे। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ, क्योंकि इस बार इनकी संख्या कई गुना ज्यादा है।
FTP में टीमों के लिए हुआ इतने मुकाबलों की घोषणा
बुधवार को आईसीसी द्वारा जारी किए गए एफटीपी में विश्वभर की टीमों के लिए 173 टेस्ट, 281 वनडे, 326 टी20 मैच होंगे। मतलब नए एफ़टीपी में 22 टेस्ट, 40 वनडे और 25 टी20 मैच पिछले टूर प्रोग्राम से ज्यादा खेले जाएंगे। वहीं, अगर भारत की बात करें तो नए FTP के मुताबिक टीम इंडिया 2023 से फरवरी 2027 तक 44 टेस्ट, 63 वनडे और 76 टी20 मैच खेलेगी। यानी कि टीम इंडिया के फैंस अप्रैल 2027 तक हर महीने अपने पसंदीदा खिलाड़ी को मैदान पर खेलते देखे जाएंगे। नए एफटीपी के मुताबिक अगस्त 2024 में ही टीम इंडिया का कोई मैच शेड्यूल नहीं है।
FTP के मुताबिक भारत खेलेगा इतने मुकाबले
भारतीय टीम 2023 वर्ल्ड कप से पहले 27 वनडे मैच खेलने जा रही है। टीम इंडिया घर में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में 10 टेस्ट मैच खेलेगी। जबकि 9 मैच टीम को विदेशी जमीन पर खेलने हैं। इसके अलावा भारतीय टीम वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका दौरे पर 2-2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ घर पर 5, बांग्लादेश के खिलाफ 2 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का आयोजन होने वाला है। साथ भारतीय टीम को दिसंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।
Tagged:
bcci team india indian cricket team