पाकिस्तान टीम पर टूटा दुखों का पहाड़, ICC ने एक साथ क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से किया टीम को बाहर

author-image
Alsaba Zaya
New Update
ICC did not select even a single Pakistani team player as the Best Player of the Year 2023 in all three formats of cricket

ICC: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने अभी हाल में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, जहां पर 3 मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली गई थी. इस श्रृंखला में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के आगे घुटने टेकने पड़े थे और क्लीन स्विप का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के बाद पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड दौरा किया था, जहां पर टीम ने 5 मैच की खेली गई टी-20 सीरीज़ में 4-1 से करारी हार का सामना किया. अब आईसीसी ने तीनों ही फॉर्मेट में पाकिस्तान को करारा झटका दिया है.

ICC ने दिया पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका

publive-image

23 जनवरी को आईसीसी (ICC)ने साल 2023 के लिए तीनों फॉर्मेट की अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन घोषित की, जिसमें पाकिस्तान के एक भी खिलाड़ियों का नाम नहीं था. पाकिस्तानी खिलाड़ियों को टेस्ट, वनडे और टी-20 की अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन टीम में आईसीसी ने शामिल नहीं किया. ज़ाहिर है साल 2023 पाकिस्तान के लिए अच्छा नहीं गया. टीम का कोई भी खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सका, जिसकी वजह से पाक के खिलाड़ियों को आईसीसी ने साल 2023 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया.

भारतीय खिलाड़ियों ने गाड़े झंडे

publive-image

आईसीसी ने साल 2023 की टेस्ट प्रारूप में अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन में दो भारतीय खिलाड़ियों को मौका दिया है, जिसमें रवींद्र जडेजा और ऑफ स्पिनर आर अश्विन का नाम शामिल है. वहीं वनडे में भारत के 6 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को मौका दिया है. टी-2-0 की बेस्ट टीम में भी 4 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जिसमें सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, रवि बिश्नोई, और तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह का नाम शामिल है.

आईसीसी द्वारा चुनी गई टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2023

उस्मान ख्वाजा, दिमुथ करुणारत्ने, केन विलियमसन, जो रूट, ट्रेविस हेड, रवींद्र जडेजा, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), आर अश्विन, मिचेल स्टार्क और स्टुअर्ट ब्रॉड.

आईसीसी द्वारा चुनी गई वनडे टीम ऑफ द ईयर 2023

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ट्रेविस हेड, विराट कोहली, डेरिल मिचेल, हेनरिक क्लासन, मार्को जेनसन, एडम जम्पा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी

आईसीसी द्वारा चुनी गई टी-20 टीम ऑफ द ईयर 2023

यशस्वी जायसवाल, फिल साल्ट, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), मार्क चैपमैन, सिकंदर रजा, अल्पेश रामजानी, मार्क अडायर, रवि बिश्नोई, रिचर्ड नगारवा और अर्शदीप सिंह.

ये भी पढ़ें: एशिया कप से पहले अचानक हुआ 36 साल के इस दिग्गज खिलाड़ी का निधन, फैंस का रो-रोकर बुरा हाल

ये भी पढ़ें:विराट कोहली के रिप्लेसमेंट में अगरकर ने द्रविड़ के पास भेजे ये 4 बड़े नाम, इस फेवरेट खिलाड़ी के लिए रोहित ने भरी हामी

icc team india Rohit Sharma Pakistan Cricket Team