भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच (WTC Final 2023) खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच ये भिड़ंत 7 जून से शुरू होगी। लंदन का द ओवल ग्राउंड इस महामुकाबले का गवाह बनने जा रहा है। जहां दोनों टीमों इस मैच की तैयारियों में जुट गई है, तो वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने एक बड़ी घोषणा की है। दरअसल, आईसीसी ने खुलासा कर दिया है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 किस गेंद से खेला जाएगा।
इस गेंद के साथ खेला जाएगा WTC Final 2023
पिछले कुछ समय से फैंस के दिल में यह सवाल उठ रहा है कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच (WTC Final 2023) किस गेंद से खेला जाएगा। तो हम आपको बता दें कि इंटनरेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इसका खुलासा कर दिया है। 31 मई को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर आईसीसी ने बताया कि WTC Final 2023 के लिए कौन-सी गेंद का इस्तेमाल होगा। दरअसल, दोनों टीमों के बीच ये मैच ड्यूक गेंद से खेला जाएगा। हालांकि, भारत के लिए ये परेशानी की बात नहीं है क्योंकि भारतीय खिलाड़ी आईपीएल के दौरान ड्यूक गेंद से अभ्यास कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक
ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी कर सकते हैं मुश्किलों का सामना
जहां एक तरफ भारतीय खिलाड़ी ड्यूक गेंद से खेलने के लिए सज्ज है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को इस गेंद से प्रैक्टिस करने का समय नहीं मिल सका। इंग्लैंड आने के बाद ही कंगारू टीम ने इससे अभ्यास किया है। बता दें कि ये खबर सामने आने से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने कहा था कि डब्ल्यूटीसी के फाइनल में कुकाबुरा गेंद का इस्तेमाल होगा। क्योंकि कुकाबुरा गेंद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए इस्तेमाल की जाती है। ऐसे में दिलचस्प होगा कि इस बॉल से कौन-सा बल्लेबाज उम्दा प्रदर्शन करता और कौन फ्लॉप होता है?