आईसीसी (ICC) ने इसी साल बांग्लादेश में होने वाले महिला टी-20 विश्व कप 2024 (ICC Women’s T20 World Cup 2024) को लेकर बड़ा फैसला लिया है। पिछले कुछ समय से बांग्लादोश में चल रहे खराब हालातों को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने महिलाओं के टी-20 विश्व कप को बांग्लादेश से शिफ्ट कर दिया है। आखिर कहां आयोजित होगा अब ये टूर्नामेंट आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में?
टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बदल गया वेन्यू
- दरअसल आईसीसी की वेबसाइट पर जारी एक रिपोर्ट के द्वारा वुमेंस टी20 विश्व कप 2024 के बांग्लादेश से शिफ्ट होने की बात को कंफर्म किया गया है। बता दें कि महिला क्रिकेट कैलेंडर के इस ग्रैंड इवेंट की शुरुआत 3 अक्टूबर,2024 से होगी।
- जिसके बाद इस विश्व कप के मुकाबले 20 अक्टूबर, 2024 तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के प्रसिद्ध स्टेडियम दुबई (Dubai) और शारजाह (Sharjah) में खेले जाएंगे।
- आईसीसी की एक रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की गई है कि बांग्लादेश की मौजूदा स्थिती को मद्देनजर रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। हालांकि महिला टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी का अधिकार बांग्लादेश के पास ही रहेगा। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस (Geoff Allardice) ने अपने एक बयान में कहा- "बांग्लादेश में महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी नहीं करना शर्म की बात है क्योंकि हम जानते हैं कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने कई यादगार आयोजन किए हैं।"
आईसीसी ने खुद ऑफिशियल ऐलान कर दिया अपडेट
ज्योफ एलार्डिस ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के वेन्यू से जुड़ी हुई ऑफिशियल जानकारी देते हुए आगे कहा-
"मैं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को इस आयोजन को बांग्लादेश में आयोजित करने की कोशिश करने और सक्षम करने के लिए सभी रास्ते तलाशने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, लेकिन टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली कई टीमों की सरकारों की यात्रा संबंधी सलाह के कारण फिलहाल बांग्लादेश की यात्रा करना संभव नहीं था। हालांकि मेजबानी का अधिकार अभी भी बांग्लादेश के पास ही बरकरार है।"
- एलार्डिस ने अमीरात क्रिकेट बोर्ड, श्रीलंका और जिम्बाब्वे जैसे देशों का आभार भी व्यक्त किया है। क्योंकि इन सभी ने बीसीबी की तरफ से मेजबानी के तौर पर आगे आने के लिए अपने समर्थन की पेशकश की थी। उन्होंने कहा,
"मैं बीसीबी की ओर से मेजबानी करने के लिए अमीरात क्रिकेट बोर्ड, श्रीलंका और जिम्बाब्वे को उनके समर्थन के उदार प्रस्तावों के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। हम 2026 में उन दोनों देशों में आईसीसी वैश्विक कार्यक्रमों को देखने के लिए उत्सुक हैं।"
यह भी पढ़ें: अपने ही छोटे भाई के साथ नाइंसाफी कर रहे गंभीर, हेड कोच बनने के बावजूद टीम इंडिया में नहीं दे रहे मौका