ICC ने कंफर्म की ओलंपिक खेल में भाग लेने वाली 6 टीम, पाकिस्तान को निकाल फेंका बाहर

Published - 10 Nov 2025, 01:33 PM | Updated - 10 Nov 2025, 01:43 PM

ICC

साल 2028 में ओलंपिक खेलों का आयोजन होना है। 128 सालों के लंबे समय के बाद क्रिकेट की वापसी ओलंपिक में होने जा रही है। ओलंपिक खेलों में क्रिकेट की वापसी होने से अब इसमें लोगों का रोमांच थोड़ा और ज्यादा बढ़ेगा। इसी बीच आईसीसी (ICC) ने ओलंपिक में जाने वाली 6 टीमें कंफर्म कर दी है।

आईसीसी (ICC) ने जिन 6 टीमों को ओलंपिक खेलों के लिए कंफर्म किया है उसमें पाकिस्तान का नाम नहीं है। चलिए आपके पूरी 6 टीमों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

ICC ने 2028 ओलंपिक के लिए कंफर्म की यह 6 टीमें

साल 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए तैयारियां तेजी से हो रही है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल और इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी भी लगातार तैयारी में जुटी हुई है। इसी को लेकर आईसीसी (ICC) ने दुबई में मीटिंग भी की है जिसमें 6 टीमों को ओलंपिक खेलों के लिए कंफर्म किया है।

दुबई में आयोजित की गई आईसीसी (ICC) की मीटिंग में सभी बोर्ड को इस बारे में विस्तृत जानकारी दे दी गई है कि इस ओलंपिक खेलों में कितनी टीम हिस्सा लेंगी और किस तरह से टीम क्वालीफाई करती नजर आएंगी। मीटिंग के दौरान क्वालिफिकेशन के लिए क्या प्रक्रिया है इसकी जानकारी भी सभी बोर्ड्स को दे दी गई है।

यह भी पढ़ें: अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया घोषित, 3 गिल, 7 गंभीर, तो 4 अगरकर के चहेते खिलाड़ी शामिल

ओलंपिक में नहीं होगी पाकिस्तान की टीम

ओलंपिक 2028 के लिए आईसीसी (ICC) ने यह तय किया है 5 रीजन में से टॉप टीम को ओलंपिक में एंट्री मिलेगी। जो छठवीं टीम होगी उसे क्वालीफायर के राउंड से गुजरना होगा। भारतीय टीम को टॉप टीम होने की वजह से डायरेक्ट एंट्री ओलंपिक में मिलेगी। एशिया से भारत की टीम ओलंपिक में खेलते हुए नजर आएगी, लेकिन श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीम को ग्लोबल क्वालीफायर्स में हिस्सा लेना पड़ सकता है और उनका टिकट कट सकता है।

पाकिस्तान की टीम की डायरेक्ट एंट्री नहीं होगी इसको लेकर पाकिस्तान में लगातार इसको लेकर बात हो रही है। आईसीसी चेयरमैन जय शाह के ऊपर बातें भी की जा रही है की जय शाह पाकिस्तान के साथ नाइंसाफी कर रहे हैं।

यूरोप से इंग्लैंड की टीम को मिलेगी एंट्री

आईसीसी (ICC) ने जो क्वालिफिकेशन सिनेरियो बनाया है उसमें यूरोप से इंग्लैंड की टीम खेलती हुई नजर आएगी। इसके अलावा ओसेनिया से ऑस्ट्रेलिया की टीम इसमें हिस्सा लेगी। वहीं न्यूजीलैंड की टीम को क्वालीफायर मुकाबले खेलने होंगे।

इसके अलावा आयरलैंड और जो भी अन्य टीम है उनको क्वालीफायर मुकाबले खेलने होंगे। वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम को डायरेक्ट एंट्री ओलंपिक में मिल जाएगी क्योंकि दक्षिण अफ्रीका से सिर्फ एक ही टीम ओलंपिक में जाएगी। इसके अलावा वेस्टइंडीज की टीम को लेकर फिलहाल कोई भी स्पष्ट नहीं है कि वेस्टइंडीज की टीम ओलंपिक में जाएगी या फिर अमेरिका की टीम इसमें क्वालीफाई करेंगी। वेस्टइंडीज की टीम के पास ओलंपिक में जाने का मौका रहेगा।

यह भी पढ़ें: भयंकर बल्लेबाजी से मचाई दहशत, लेकिन किस्मत ने दिया धोखा, आज तक IPL ट्रॉफी नहीं जीत सके ये 5 स्टार्स

Tagged:

indian cricket team TEAM PAKISTAN icc olympics 2028 cricket news

ओलंपिक में क्रिकेट T20 फॉर्मेट में होगा।

ओलंपिक में एशिया से भारतीय टीम की डायरेक्ट एंट्री होगी।