आईसीसी ने अचानक बदला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का नियम, भारतीय टीम को हुआ बड़ा नुकसान
Published - 20 Nov 2020, 08:21 AM

Table of Contents
कोरोना वायरस के आने के बाद जैसे दुनियाभर को काफी नुकसान हुआ, इसी क्रम में क्रिकेट को भी इस महामारी की वजह से काफी नुकसान झेलना पड़ा। क्रिकेट की कई टीमों की सीरीज रद्द हो गई, कई टूर्नामेंट स्थगित कर दिया गया। वहीं फिलहाल जारी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को भी कोविड महामारी की वजह काफी नुकसान हुआ। जिसको देखते हुए आईसीसी को नियम में बदलाव करना पड़ा।
आईसीसी ने बदल दिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का नियम
जब आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत हुई थी उस दौरान आईसीसी ने नियम बन थे की टीमों का अंक तालिका में स्थान टीम के जीत के अनुसार तय किया जाएगा। लेकिन जब कोविड महामारी की वजह से कई टेस्ट मैच रद्द हो गए तो आईसीसी ने यह नियम बदलकर जीत प्रतिशत के आधार पर कर दिया।
आईसीसी के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए नियमों के अनुसार जिस टीम का जीत प्रतिशत ज्यादा होगा वो टीम अब नंबर 1 पोजिशन पर होगी। आईसीसी के इस नियम को बदलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को काफी बड़ा नुकसान हुआ। इससे पहले जो भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहले स्थान पर थी अब नियम के बदलने के बाद नीचे आ गई।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नीचे लुढ़की टीम इंडिया
आईसीसी द्वारा नियमों में बदलाव किए जाने के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में अब टीम इंडिया दूसरे नंबर पर लुढ़क गई है। दरअसल टीम इंडिया ने चैंपियनशिप शुरू होने के बाद अब तक 4 सीरीज खेली है, 3 सीरीज तें इंडिया ने जीते जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी। टीम इंडिया का जीत प्रतिशत फिलहाल 75 फीसदी है।
वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चैंपियनशिप शुरू होने के बाद कुल 3 सीरीज खेले, जिसमें 82.22 फीसदी ऑस्ट्रेलिया टीम का जीत प्रतिशत रहा और वह इसके साथ पहले नंबर पर पहुंच गई है। इससे पहले टीम इंडिया 360 अंकों के साथ पहले नंबर पर थी और ऑस्ट्रेलिया के 296 अंक थे। हालांकि टीम इंडिया चाहे तो अभी भी पहले स्थान पर पहुच सकती है।
पहले स्थान पर पहुच सकती है इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल भले चैंपियनशिप के पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुच गई हो लेकीन टीम के पास मौका है की वह नंबर वन पर पहुच सकते है। इसके लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली आगामी सीरीज में टीम इंडिया को जीत हासिल करना होगा। दोनों टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के कड़े प्रतिद्वंद्वी है। अब देखना दिलचस्प होगा की टीम इंडिया जीत हासिल करेगी या नहीं।