वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होते ही श्रीलंका और नीदरलैंड्स को लगा बड़ा झटका, अब सिर्फ ये 8 टीमें खेलेंगी ICC चैंपियन ट्रॉफी
Published - 13 Nov 2023, 12:11 PM

Table of Contents
World Cup 2023: विश्व कप 2023 के लीग चरण के मैच खत्म हो गए है. लीग चरण का आखिरी मैच भारत और नीदरलैंड के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में भारत ने डच टीम को 160 रनों से हरा दिया है. लगव चरण की सम्पति के बाद श्रीलंका और नीदरलैंड्स को बड़ा झटका लगा है. क्या मामला आइये आपको बताते है....
World Cup 2023 के लीग चरण खत्म होते 8 टीमों ने किया क्वालिफाई
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/11/World-Cup-2023-Points-Table-1.jpg)
विश्व कप 2023 (World Cup 2023)के लीग चरण खत्म होने के साथ ही साल 2025 में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की तस्वीर भी साफ हो गई है. दरअसल, आईसीसी ने फैसला किया था कि पाकिस्तान को छोड़कर विश्व कप 2023 लीग चरण की अंक तालिका में टॉप-7 टीमें ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई करेंगी. ऐसे में अब जब लीग स्टेज के सभी 45 मैच खेले जा चुके हैं तो चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों के नाम भी तय हो गए हैं.
मालूम हो पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी कर रहा है, इसलिए टूर्नामेंट में उसकी भागीदारी पहले से ही तय थी. अंक तालिका में टॉप-7 टीमों में पाकिस्तान के अलावा भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान लगातार विश्व कप 2023 (World Cup 2023)मैच जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं. अंतिम दो स्थानों के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा थी. यह रेस श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड और इंग्लैंड के बीच थी.
इंग्लैंड और बांग्लादेश ने आखिरी समय में बनाई जगह
एक समय इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी दो स्थानों पर कब्ज़ा करने की दौड़ में पिछड़ रहा था. श्रीलंका और नीदरलैंड टॉप-8 में थे लेकिन आखिरी मैचों में स्थिति बदल गई और श्रीलंका और नीदरलैंड की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए इंग्लैंड और बांग्लादेश वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) अंक तालिका में टॉप-8 में आ गए. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आठ टीमें की बात करे तो भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, बांग्लादेश है.
यहां देखें वर्ल्ड कप 2023 की अंकतालिका
कुल पांच बड़ी टीम नहीं खेल पाएगी चैंपियन ट्रॉफी
गौरतलब हो विश्व कप 2023 (World Cup 2023)में आखिरी दो स्थानों पर कब्जा करने वाली श्रीलंका और नीदरलैंड्स चैंपियंस ट्रॉफी से चूक गए हैं. इसके साथ ही आईसीसी के अन्य सदस्य देश जैसे वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और आयरलैंड भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं खेलेंगे. ये तीनों टीमें वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई भी नहीं कर पाईं. यानि कुल पांच बड़ी टीमें आईसीसी के इस इवेंट से बाहर हो गयी है. जानकारी के लिए बता दें कि पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन इंग्लैंड में हुआ था. उस संस्करण में यानी 2017 में पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. तब से चैंपियंस ट्रॉफी कभी आयोजित नहीं की गई. 8 साल बाद 2025 में इस मेगा ICC टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान में की जाएगी.
ये भी पढ़ें:सेमाइफाइनल के लिए हुआ टीम इंडिया की प्लेइंग XI का ऐलान, इन खतरनाक 11 खिलाड़ियों को मिल मौका
Tagged:
World Cup 2023 Sri Lanka Team ICC Champions Trophy 2025 Netherlands teamऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर