ICC ने पाकिस्तान से छीनी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी, अब इस देश में होगा टूर्नामेंट का आयोजन

author-image
Pankaj Kumar
New Update
ICC ने पाकिस्तान से छीनी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी, अब इस देश में होगा टूर्नामेंट का आयोजन

ICC Champions Trophy 2025: विश्व कप 2023 में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए एक बेहद चौंकाने वाली खबर आ रही है. ये ऐसी खबर है जो पाकिस्तान क्रिकेट टीम और उसके करोड़ों फैंस के दिल को तोड़ सकती है. साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट को एक बड़ा नुकसान भी दे सकती है. दरअसल, ये खबर पाकिस्तान में आयोजित होने वाली आईसीसी (ICC) चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर है.

ICC दे सकती है पाकिस्तान को झटका

Pakistan Cricket team (3) Pakistan Cricket Team

विश्व कप 2023 के बाद ICC का वनडे फॉर्मेट में दूसरा सबसे बड़ा इवेंट आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025)  है. इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में फरवरी-मार्च के महीने में प्रस्तावित है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस इवेंट की तैयारी में भी लगा है लेकिन ताजा रिपोर्टों के मुताबिक ICC पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छीन सकता है. इसके पीछे पाकिस्तान में उच्चस्तरिय सुविधाओं के साथ स्टेडियम की कमी बड़ी वजह हो सकती है. साथ ही भारत की भूमिका भी इसमें अहम हो सकती है.

दुबई को मिल सकती है मेजाबनी

pakistan cricket team (8) Pakistan Cricket Team

रिपोर्टों के मुताबिक ICC चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025)  की मेजबानी का अधिकार पाकिस्तान से छीनकर यूएई को सौंप सकती है और सभी मैच दुबई में खेले जा सकते हैं. या फिर ऐसा भी हो सकता है कि अगर भारत सरकार टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने की इजाजत नहीं देती है तो फिर चैंपियंस ट्रॉफी भी हाईब्रिड मॉडल में खेला जा सकता है.

एशिया कप 2023 भी हाईब्रिड मॉडल में हुआ था

Asia Cup 2023 Final (2) Asia Cup 2023

बता दें कि एशिया कप 2023 का आयोजक भी पाकिस्तान था लेकिन बीसीसीआई द्वारा टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार के बाद एशिया कप का आयोजन हाईब्रिड मॉडल में हुआ था. कुल 13 मैचों में 4 मैच पाकिस्तान में खेले गए थे जबकि 9 मैच जिसमें भारत के साथ सभी बड़े मैच श्रीलंका में खेले गए थे.  एशिया कप का पाकिस्तान में न होना वहां की क्रिकेट के लिए नुकसान था अगर चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025)  की मेजाबनी भी छीन ली जाती  है तो फिर एक और बड़ा झटका होगा और इसका खामियाजा पाकिस्तान तो आर्थिक रुप से उठाना होगा.

ये भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

ये भी पढ़ें- विराट कोहली बायोग्राफी इन हिंदी, उम्र, जन्म, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और कुछ रोचक तथ्य

icc ICC Champions Trophy 2025