चैंपियंस ट्रॉफी की हो रही है वापसी, जानिए कितनी टीमें लेंगी हिस्सा और कैसा होगा शेड्यूल

author-image
Abhishek Srivastava
New Update
Champions Trophy 2025

कोरोना महामारी के कारण अब तक कुछ टूर्नामेंट्स पर ग्रहण लग चुका है. तो कुछ लीग स्थगित की जा चुकी हैं. लेकिन अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं. इस टूर्नामेंट की मेजबानी का जिम्मा अभी भी भारत के हाथ में हैं. लेकिन, इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को लेकर भी बड़ी खबर सामने आ रही है.

चैंपियंस ट्रॉफी की हो रही है वापसी

publive-image

दरअसल ईएसपीएनक्रिकइन्फो ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यह खबर स्पष्ट की है कि, 8 टीमों की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से वापसी कर रहा है. जानकारी की मुताबिक 8 टीमों की आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) साल 2025 और 2029 में खेली आयोजित की जाएगी.

वर्तमान में 50 ओवरों के होने वाले वर्ल्ड कप की बात करें तो. इसमें 10 टीमें हिस्सा लेती हैं. इस साल (2021) होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में 16 टीमों की मौजूदगी होंगी. जबकि 8 टीमों की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और 2029 में खेली जाएगी. इसके अलावा बात करें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल की तो, यह साल 2025, 2027, 2029 और 2031 में आयोजित किया जाएगा.

बोर्ड मीटिंग में लिए गए ऐसे फैसले

publive-image

बीते मंगलवार को हुई आईसीसी की बोर्ड मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए गए है. जिसके मुताबिक आगामी 8 साल के राउंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 4 सीजन और दो चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) खेली जाएंगी. आईसीसी ने 1 जून को हुई  बोर्ड मीटिंग के बाद एक प्रेस रिलीज किया था. इस प्रेस के जरिए जानकारी दी गई थी कि,

'आईसीसी बोर्ड ने 2024 से 2031 तक के शेड्यूल की पुष्टि कर दी है. इसके अनुसार पुरुषों का क्रिकेट वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा और साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) फिर से आयोजित होगी.' प्रेस रिलीज में ये बात भी स्पष्ट की गई है कि, 'पुरुषों के वर्ल्ड कप में 2027 और 2031 में 14 टीमें होंगी. तो वहीं टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी. जबकि 2024, 2026, 2028 और 2030 में 55 मैच का टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा.'

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप