David Warner: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) के लिए विश्व कप 2023 अबतक कुछ खास नहीं रहा है. शुरुआती 3 मैचों में वॉर्नर कोई भी बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं रहे हैं जिसका असर ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन पर भी पड़ा है. लेकिन वॉर्नर रन बनाए या न बनाए सुर्खियों में हमेशा बने रहते हैं. श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है जिसके बाद आईसीसी उनपर एक्शन ले सकती है.
डेविड वॉर्नर का विवादित बयान
डेविड वॉर्नर (David Warner) ने श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद अंपायर्स को लेकर एक विवादित बयान दिया है. वॉर्नर ने कहा, मैं बड़ी स्क्रीन पर वे आंकड़े देखना चाहूँगा कि अंपायर्स द्वारा अपने करियर में कितना सही और गलत निर्णय लिया गया है. वॉर्नर का ये बयान सीधे तौर पर अंपायर्स की विश्वसनियता पर सवाल खड़े करता है. ICC इस बयान के लिए उनके खिलाफ कड़ा एक्शन ले सकती है.
David Warner said, "I would like to see umpire's stats going on the big screen about the right and wrong decisions they've made in their career". pic.twitter.com/eL2gk83Wqz
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 18, 2023
David Warner के बयान का कारण
डेविड वॉर्नर (David Warner) ने ये बयान श्रीलंका के खिलाफ गलत अंपायरिंग की वजह से अपना विकेट गंवाने के बाद दिया है. बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ डेविड वॉर्नर को 11 के स्कोर पर अंपायर जोएल विल्सन ने एल्बीड्ब्ल्यू आउट दिया था. रिप्ले में साफ दिखा रहा था कि दिलशान मधुशंका की गेंद लेग स्टंप को छोड़ती हुई जा रही थी लेकिन थर्ड अंपायर फिल्ड अंपायर के निर्णय के साथ गए थे और वॉर्नर को आउट करार दिया था. इसके बाद पेवेलियन लौटते समय डेविड वार्नर अंपायर पर काफी गुस्सा थे.
Warner’s frustration. Umpire’s call is the worst thing in cricket. #AUSvSL pic.twitter.com/WPxq8OhvZd
— The Procrastinator (@TheProc007) October 16, 2023
इस दिग्गज ने की एक्शन की मांग
डेविड वॉर्नर (David Warner) द्वारा अंपायर के खिलाफ नाराजगी जाहिर करने को खेल भावना के विपरीत मानते हुए न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर साइमन डूल ने ICC से वॉर्नर के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है. डुल ने ICC से वॉर्नर पर कुछ मैचों का बैन लगाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- अपनी जगह खतरे में देख हार्दिक पांड्या में आया जोश, नए नवेले ऑलराउंडर का करियर खत्म करने की खाई कसम