Brendan Taylor पर साबित हुए कई बड़े आरोप, ICC ने लंबे समय के लिए लगाया बैन

author-image
Shilpi Sharma
New Update
ICC Brendan Taylor banned for three-and-a-half years

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर (Brendan Taylor) ने खुद क्रिकेट फिक्सिंग में अपना हाथ बताया था. गुनाह साबित होने के बाद अंतरराष्ट्रीय  क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने उन्हें सजा भी सुनाई है. कुछ दिन पहले इस खिलाड़ी ने खुद पर लगे फिक्सिंग के सभी आरोपों को माना था. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अपना लंबा-चौड़ा स्टेटमेंट भी जारी किया था. जिसमें उन्होंने खुलासा किया था कि कैसे उन्हें फंसाया गया है. ऐसे में अब ब्रेंडन टेलर (Brendan Taylor) पर आईसीसी ने बैन लगा दिया है.

साढे तीन साल के लिए इस खिलाड़ी पर लगा बैन

ICC Brendan Taylor banned

दरअसल जिम्बाब्वे टीम के इस खिलाड़ी पर आईसीसी ने पूरे साढ़े तीन साल का प्रतिबंध लगाया है. यानी साढे तीन साल तक वो किसी भी प्रकार के क्रिकेट में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. उम पर तीन आईसीसी एंटी करप्शन कोड से संबंधित आरोप थे. वहीं एक आरोप आईसीसी एंटी डोपिंग कोड से जुड़ा था. ये बड़ा कारण रहा है कि उन्हें साढ़े तीन साल के लिए क्रिकेट से जुड़ी हर प्रक्रिया से दूर रहना पड़ेगा.

ब्रेंडन टेलर (Brendan Taylor) ने हाल ही में अपने ऊपर लगे फिक्सिंग के आरोपों को स्वीकार करते हुए बताया था कि उन्हें इसके लिए अप्रोच किया गया था. लेकिन, उन्होंने इस तरह का कोई काम नहीं किया था. उस दौरान इस मामले से जुड़ी कोई भी जानकारी उन्होंने अपने देश के क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी को नहीं दी थी. लेकिन, इस बात से वो पूरी तरह सहमत थे कि उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी.

क्रिकेटर पर लगी ये कई बड़ी धाराएं

ICC Brendan Taylor

इस बारे में खुलासा करते हुए पूर्व क्रिकेटर ब्रेंडम टेलर (Brendan Taylor) ने बताया था कि भारत में उनको एक पार्टी में बुलाया गया था जहां उन्हें ब्लैकमेल करते हुए उनसे फिक्सिंग कराने की बात मनवाई गई थी. उन्होंने अब आईसीसी की एंटी करप्शन कोड को तोड़ने के आरोप को मान लिया है.

इसलिए अब उन्हें आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.4.2 (फिक्सिंग के लिए अप्रोच किए जाने की बात को छिपाना), 2.4.3 (750 डॉलर से ज्यादा की रकम के गिफ्ट या फिर कुछ और सामान लेना), अनुच्छेद 2.4.4 (एसीयू को फिक्सिंग के लिए अप्रोच करने वालों की पूरी जानकारी न देना) और आर्टिकल 2.4.7 (एसीयू की जांच में रूकावट पैदा करना) का दोषी पाया गया है.

कोकीन का सेवन करने के भी दोषी पाए गए टेलर

ICC Brendan Taylor

इतना ही नहीं ब्रेंडन टेलर (Brendan Taylor) को 8 सितंबर 2021 को कोकिन का सेवन करने के लिए एंटी डोपिंग कोड के तहत भी आरोपी पाया गया है. उनका डोपिंग टेस्ट पॉजिटिव आया है. इस मामले में उनकी सजा कम हुई है. क्योंकि उन्होंने कोकिन का सेवन सीरीज के बाद में किया था. इस मामले के बाद उन्होंने संन्यास लेने की अनाउंसमेंट कर दी थी. इस मामले में उन्हें एक महीने के लिए सस्पेंड किया गया है. आपको बता दें कि 28 जुलाई 2025 तक वो किसी भी क्रिकेट गतिविधि में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

icc Brendan Taylor