ICC TEST RANKING : टॉप-10 में हुई Jasprit Bumrah की वापसी, कगीसो रबाडा ने भी लगाई छलांग

Published - 05 Jan 2022, 10:44 AM

ICC released bowling test rankings, Jasprit Bumrah and Kagiso Rabada

भारत-साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के बीच आईसीसीव (ICC) ने हाल ही में बॉलिंग टेस्ट रैंकिंग लिस्ट जारी की है. जिसमें कगिसो रबाडा और जसप्रीत बुमराह को जबरदस्त फायदा हुआ है. इस समय टीम इंडिया और अफ्रीकी टीम सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जोहान्सबर्ग में खेल रही हैं. 1-0 से श्रृंखला पर बढ़त बना चुकी भारतीय टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतर चुकी है. तो वहीं मेजबान टीम गेंदबाजी कर रही है. इस बीच आईसीसी (ICC) की ओर से जारी की गई बॉलिंग रैंकिंग लिस्ट में किसकी किस्मत ज्यादा चमकी है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

कगिसो रबाडा और जसप्रीत बुमराह को हुआ बड़ा फायदा

ICC-jasprit bumrah-rabada

दरअसल हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की ओर से रिलीज की गई बॉलिंग टेस्ट रैंकिंग की बात करें तो भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बड़ा फायदा हुआ. उन्होंने टॉप-10 खिलाड़ियों की लिस्ट में जबरदस्त एंट्री मारी है. इससे पहले वो इस सूची से बाहर थे. लेकिन, 3 अंक के जबरदस्त फायदे के साथ उन्होंने इस लिस्ट में अपनी जगह बना ली है. जसप्रीत 781 रेटिंग प्वाइंट के साथ 9वें पायदान पर काबिज हो गए हैं.

साउथ अफ्रीका में अब तक बुमराह को कुल तीन पारियों में 6 सफलताएं हासिल हुई हैं. वहीं अभी दूसरी पारी में गेंदबाजी करना बाकी है. इसके साथ ही इस समय टीम इंडिया के खिलाफ खेल रहे साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को भी अच्छा खासा फायदा हुआ है. 1 अंक की जबरदस्त उछाल के साथ कगिसो रबाडा आईसीसी (ICC) की ओर से जारी इस लिस्ट में 810 प्वाइंट के साथ छठे नंबर पर आ गए हैं.

भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन दूसरे पायदान पर बरकरार

R Ashwin-bowling test ranking

हालांकि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जोश हेजलवुड को नुकसान झेलना पड़ा है. छठे पायदान से 1 अंक खिसकर वो 7वें स्थान पर आ गए हैं. फिलहाल आईसीसी (ICC) की सूची में ऑस्ट्रेलिया के घातक तेज गेंदबाज पैट कमिंस 902 रेटिंग प्लाइंट के साथ पहले स्थान पर बरकरार हैं. टॉ-10 की इस लिस्ट में 5वें स्थान पर टिम साउथी बने हुए हैं. वहीं भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर आर अश्विन 873 रेटिंग प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर बरकरार हैं.

बल्लेबाजी रैंकिंग में KL rahul ने मारी लंबी छलांग

ICC Test batting Ranking 2022

भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने हाल ही में जारी आईसीसी पुरुष टेस्ट रैंकिंग में 31 वें स्थान पर कब्जा करने के लिए 18 अंक की छलांग लगाई है. इसके अलावा टॉप-10 बल्लेबाजों की बात करें तो विराट कोहली को नुकसान झेलना पड़ा है. 2 अंक के नुकसान के साथ Virat 9वें पायदान पर पहुंच गए हैं. जो रूट अभी भी इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर और पहले पायदान पर मार्नस लाबुशेन बरकरार हैं. 5वें पायदान पर भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा बने हुए हैं. बाकी खिलाड़ियों की रैंकिंग आप इस सूची में देख सकते हैं.

Tagged:

jasprit bumrah IND vs SA Johannesburg Test 2022 KAGISO RABADA