कप्तान ने कटाई देश की नाक, सीरीज से पहले डोपिंग टेस्ट में हुआ फेल, अनिश्चितकाल के लिए ICC ने लगाया बैन

author-image
Alsaba Zaya
New Update
icc-bans-captain-niroshan-dickwella-for-missing-doping-test-from-all-three-formats

ICC : भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई टी-20 सीरीज़ में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया. मेन इन ब्लू ने 3-0 से सीरीज़ को अपने नाम कर लिया. हालांकि वनडे सीरीज़ में भारतीय टीम को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को वनडे सीरीज़ में एक भी जीत नहीं मिल सकी. हालांकि इस सीरीज़ के बाद ही टीम के कप्तान पर डेपिंग रोधी उल्लंघन के कारण आईसीसी (ICC) ने बैन कर दिया है.

ICC ने किया बैन

  • श्रीलंका के खिलाड़ी निरोशन डिकवेला (Niroshan Dickwella) लंका प्रीमियर लीग 2024 का हिस्सा थे. उन्होंने गॉल मार्वल्स की कप्तानी भी संभाली थी. लीग के बाद डकलेवा डोपिंग रोधी उल्लंघन के कारण बैन कर दिए गए.
  • इस लीग में उन्होंने 10 मैच में 153.33 के स्ट्राइक रेट के साथ 184 रन बनाए थे. उनकी टीम फाइनल में भी पहुंची थी. लेकिन टीम खिताब को अपने नाम नहीं कर सकी.
  • लीग के बाद डिकवेला डोपिंग रोधी निरक्षण में फेल हो गए, जिसकी वजह से उन्हें तीनों ही फॉर्मेट के लिए बैन कर दिया गया है. अगले आदेश आने तक डिकवेला किसी भी प्रारूप में भाग नहीं ले सकते हैं.

साल 2021 में भी हो चुके हैं बैन

  • निरोशन डिकवेला पर साल 2021 में भी एंटी डोपिंग मामले में प्रतिबंध लग चुका है. इंगलैंड में साल 2021 में बायो बबल का उल्लंघन करने पर डिकवेला को एक साल के लिए बैन लगा दिया गया था.
  • वहीं एंटी डोपिंग मामले में डिकेलवा के अलावा शेन वॉर्न, शोएब अख्तर और यूसुफ पठान पर भी बैन लग चुका है. खिलाड़ी मासंपेशियों और मसल को बढ़ाने के लिए किसी इंजेक्शन का सहारा लेते हैं. जिसे डोपिंग गतिविधि कहा जाता है.

डिकलेवा का करियर

  • निरोशन डिकवेला ने श्रीलंका के लिए 54 टेस्ट मैच में 30.97 की औसत के साथ 2757 रनों को अपने नाम किया है.
  • वहीं 55 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 31.45 की औसत के साथ 1604 रनों को अपने नाम किया है. वहीं 28 टी-20 मैच खेलते हुए डिकवेला ने 480 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: 10 छक्के-5 चौके, ईशान किशन ने निकाला अपना गुस्सा, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोका शतक, थर-थर कांपे गेंदबाज

icc Sri Lanka Cricket team Niroshan Dickwella LPL 2024