टी20 वर्ल्ड कप 2022 की एक टीम जो इस समय खूब सुर्खियां बटोरते हुए नजर आ रही है, वो है ज़िम्बाब्वे (Zimbabwe Team)। पिछले कुछ दिनों से ज़िम्बाब्वे टीम की चारों तरफ काफी चर्चाएं हो रही हैं। इसकी वजह है टीम का शानदार प्रदर्शन। ज़िम्बाब्वे ने पहले साउथ अफ्रीका जैसी टीम को बराबरी की टक्कर दी और फिर पाकिस्तान को एक रन से शिकस्त। टी20 विश्वकप के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब ज़िम्बाब्वे टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में जगह बना पाई है।
पाक से पहले भी इस छोटी सी टीम ने क्वॉलीफायर राउंड में कईयों को जबरदस्त टक्कर दी थी. लेकिन अब पाक को हराकर जिम्बाब्वे ने एक नया इतिहास रच दिया है. लेकिन, ये सफर जिम्बाब्वे के लिए इतना आसान नहीं था. यहां तक पहुंचने के लिए इस टीम को कई संघर्षों से जूझना पड़ा. इस आर्टिकल में हम आपको इस टीम के सफर के बारे में बताएंगे, जिससे बिना हार माने सिकंदर रजा की टीम यहां तक पहुंची.
Zimbabwe Team पर ICC ने 2019 में लगाया था प्रतिबंध
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ज़िम्बाब्वे टीम भले ही गजब का प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही हो, लेकिन एक समय वो भी था जब टीम पर आईसीसी ने प्रतिबंध लगा दिया था। साल 2019 में अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इस तरह का कदम उठाते हुए इस टीम को बड़ा झटका दिया और 18 जुलाई 2019 को आईसीसी ने ज़िम्बाब्वे पर बैन लगाने का फैसला सुना दिया।
इस फैसले के मुताबिक यह टीम किसी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकती थी। इस प्रतिबंध के पीछे सबसे बड़ी वजह सरकार का क्रिकेट बोर्ड में हस्तक्षेप था। क्योंकि ज़िम्बाब्वे बोर्ड के कामकाज में सरकारी दखलअंदाजी लगातार बढ़ रही थी। हालांकि कुछ समय के बाद यह बैन हटा दिया गया था। लेकिन बीते साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2021 में ये टीम क्वॉलीफाई नहीं कर पाई थी।
Zimbabwe Team के खिलाड़ियों ने छोड़ दिया था देश के लिए खेलना
बैन के अलावा ज़िम्बाब्वे की टीम (Zimbabwe Team) ने आर्थिक तंगी का भी लंबे समय तक सामना किया। जिसके चलते खिलाड़ियों और बोर्ड के काफी विवाद भी देखने को मिला था। यहां तक कि ज़िम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड पर आरोप लगाते हुए खिलाड़ियों ने तक खुलासा किया था कि उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है। इसके चलते कई खिलाड़ियों ने अपने देश के लिए खेलना भी छोड़ दिया था।
इतना ही नहीं हालात इस कदर खराब हो गए थे कि कईयों ने सीरीज से अपने नाम भी वापिस ले लिया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल टीम के खिलाड़ी रियान बर्ल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फटे हुए जूते की तस्वीर शेयर कर मदद की गुहार लगाई थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि क्या उन्हें स्पॉन्सर मिल सकता है ताकि खिलाड़ी फटे हुए जूतों को ग्लू से चिपकाकर मैदान पर न उतरें। उनके इस ट्वीट के बाद 'प्यूमा' ने सहायता का हाथ बढ़ाया और टीम का स्पॉन्सर बना था।
Zimbabwe Team ने सुपर-12 में जगह की पक्की
जिम्बाब्वे की टीम (Zimbabwe Team) ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे राउंड में जगह पक्की की है। इससे पहले कभी भी टीम दूसरे राउंड के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है। पाकिस्तान को मात देने के बाद टीम ने अब सुपर-12 में भी जगह पक्की कर ली है। पाकिस्तान से पहले जिम्बाब्वे का सामना साउथ अफ्रीका से हुआ था, लेकिन बारिश के चलते मैच को रद्द करना पड़ा था।
हालांकि आईसीसी के टी20 वर्ल्ड कप 2022 के नियमों के मुताबिक दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए गए। इस समय ज़िम्बाब्वे टीम 3 अंकों के साथ ग्रुप बी में तीसरे नंबर पर है। अब ज़िम्बाब्वे को अपना अगला मुकाबला रविवार यानी 30 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। अगर इस मैच में भी यह टीम जीत हासिल करती है तो ट्रॉफी के लिए दावा ठोक सकती है.