फिर शर्मसार हुआ क्रिकेट, मैच फिक्सिंग में दोषी पाए जाने के बाद स्टार खिलाड़ी को ICC ने 14 साल के लिए किया बैन

author-image
Lokesh Sharma
New Update
UAE based cricketer mehar chhayakar banned for 14 years because match fixing

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) मैच फिक्सिंग को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। लेकिन कोई ना खिलाड़ी अपनी हरकतों से इस खेल को बदनाम कर ही देता है। कई खिलाड़ियों को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने दोषी पाए जाने पर सालों के लिए प्रतिबंधित भी किया है। लेकिन जेंटलमेन गेम कहे जाने वाले खेल को हर बार शर्मसार होना ही पड़ता है। जिसके बाद आईसीसी (ICC) को कड़े नियम लागू करने पड़ते है। वहीं इसी बीच एक और फिक्सिंग का मामला सामने आया है। जिसमें संयुक्त अरब अमीरात टीम के खिलाड़ी को 14 साल के लिए बैन कर दिया है। आईए जानते हैं आखिर कौन है भारतीय मूल का वो स्टार खिलाड़ी...

मेहर छायाकर पर 14 साल का लगा बैन

UAE cricketer banned for 14 years for match fixing | मैच फिक्सिंग के कारण इस खिलाड़ी पर लगा 14 साल का बैन | Patrika News

संयुक्त अरब अमीरात के खिलाड़ी मेहर छायाकर को आईसीसी (ICC) द्वारा 14 साल के लिए क्रिकेट से बैन किया गया है। वैसे मेहर छायाकर भारतीय मूल के निवासी हैं। लेकिन उनका भरण- पोणष संयुक्त अरब अमीरात में हुआ था। जिसके बाद वो वहां की राष्ट्रीय टीम संयुक्त अरब अमीरात की तरफ से खेलने लगे।

छायाकर को भ्रष्टाचार के आरोप में आईसीसी की भ्रष्टाचार विरोधी संहिता के सात उल्लंघनों के लिए दोषी पाते हुए 14 साल के लिए क्रिकेट के सभी प्रारूपों से बैन लगाया गया है। मेहर छायाकर को 2019 में जिम्बाब्वे में  यूएई की वनडे सीरीज को प्रभावित करने के  साथ-साथ उसी वर्ष कनाडा में ग्लोबल टी 20 फ्रेंचाइज़ी टूर्नामेंट में मैचों को प्रभावित करने के लिए भी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भ्रष्टाचार रोधी न्यायाधिकरण द्वारा अपराधी पाया गया था।

अजमान में पकड़ा पहली बार

मैच फिक्सिंग को लेकर आईसीसी ने लिया बड़ा एक्शन, क्रिकेटर पर लगाया 14 साल का बैन | CricketCountry.com हिन्दी

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एक बयान जारी कर कहा,

"हमने पहली बार 2018 में अजमान में एक भ्रष्ट क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन में शामिल होने के कारण मेहर छायाकर को पकड़ा। जिन आरोपों के लिए उन्हें अब एक लंबा प्रतिबंध मिला है, वो हमारे खेल को भ्रष्ट और नुकसान पहुंचाने के उनके निरंतर प्रयासों के एक उदाहरण हैं।

हम क्रिकेट को भ्रष्ट करने की कोशिश करने वाले खिलाड़ियों का पीछा करने और उन्हें बाधित करने में लगातार प्रयास करेंगे। 14 साल के प्रतिबंध के जरिए हमने बाकी खिलाडियों को एक स्पष्ट मैसेज दिया है।"

2019 में पकड़े गए थे 4 खिलाड़ी

UAE players Mohammad Naveed and Shaiman Anwar Butt have been banned from all cricket for eight years under the ICC Anti-Corruption Code - यूएई के क्रिकेटर्स नवीद और शैमन पर लगा 8

मेहर छायाकर ने भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के साथ सहयोग करने से इनकार कर दिया था जिसके बाद आईसीसी  (ICC) के काम में बाधा आ रही थी। सहयोग न देने पर उन्हें दोषी पाया गया। मेहर छायाकर आईसीसी (ICC) द्वारा 2019 में पकड़े गए फिक्सिंग और भ्रष्टाचार विरोधी संहिता के उल्लंघन के आरोप के बाद निलंबित किए गए चार खिलाड़ियों में से एक थे। मेहर के अलावा यूएई के पूर्व कप्तान मोहम्मद नवीद और बल्लेबाज शैमन अनवर बट पर मार्च 2021 में पहले ही आठ साल के लिए बैन लगाया जा चुका है, जबकि अगले महीने में एक अन्य अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर कादिर अहमद को पांच साल के लिए बैन कर दिया गया था।

icc match fixing