Shohidul Islam: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शोहिदुल इस्लाम (Shohidul Islam) के खिलाफ ICC ने कड़ा एक्शन लिया है और डोपिंग रोधी संहिता के अनुच्छेद 2.1 के उल्लंघन का दोषी ठहराया है. बीते साल ही इंटरनेशनल क्रिकेट में बांग्ला टीम की ओर से T20 फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी के करियर के शुरूआत से पहले ही इस पर संकट मंडराने लगा है. आईसीसी ने डोपिंग मामले में शोहिदुल (Shohidul Islam) को दोषी पाते हुए 10 महीने की कड़ी सजा भी सुनाई है. क्या है पूरा मामला जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए...
डोपिंग मामले में दोषी पाए गए Shohidul Islam को 10 महीने के लिए आईसीसी ने किया बैन
दरअसल डोपिंग रोधी संहिता के अनुच्छेद 2.1 के उल्लंघन के दोषी पाए जान के बाद शोहिदुल को आईसीसी ने 10 महीने के लिए सभी गतिविधियों से बैन कर दिया गया है. उन्होंने 4 मार्च, 2022 को ढाका में आईसीसी के आउट-ऑफ-कॉम्पिटिशन परीक्षण कार्यक्रम के तहत एक सेपल किया था, जिसमें क्लोमीफीन पाया गया था.
लेकिन, ये वाडा की सूची में प्रतियोगिता में और इससे बाहर दोनों में प्रतिबंधित पदार्थ है. इस बारे में एक बयान जारी करते हुए आईसीसी ने कहा,
'बांग्लादेश के तेज गेंदबाज Shohidul Islam को आईसीसी डोपिंग रोधी संहिता के अनुच्छेद 2.1 के उल्लघंन का दोषी पाए जाने के बाद 10 महीने के लिये प्रतिबंधित किया जाता है.'
Bangladesh pacer has been suspended for violating the ICC Anti-Doping code.
— ICC (@ICC) July 14, 2022
Details 👇 https://t.co/tvkDeg6Vtq
आईसीसी को इस मामले में बांग्लादेशी क्रिकेटर ने किया संतुष्ट
आईसीसी ने अपने जारी किए गए एक बयान में ये भी कहा,
"निर्णय लेने में, आईसीसी ने स्वीकार किया कि शोहिदुल ने कोई महत्वपूर्ण गलती या लापरवाही नहीं दिखाई थी. अनजाने में प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन किया था, जो कि एक दवा में निहित था जिसे वह वैध तरीके से थेरेपी वजहों से निर्धारित किया गया था."
इतना ही नहीं क्रिकेट काउंसिल ने अपने बयान में ये भी स्पष्ट किया है कि,
"शोहिदुल (Shohidul Islam) आईसीसी को संतुष्ट करने में सक्षम था कि प्रतिबंधित पदार्थों का इस्तेमाल करके अपने खेल के प्रदर्शन को बढ़ाने का उसका कोई इरादा नहीं था."
अभी तक बांग्ला टीम की ओर से खेला है सिर्फ एक मैच
आपको बता दें कि 27 साल के इस तेज गेंदबाज ने उल्लंघन को पूरी तरह से माना भी है और 10 महीने के निलंबन को भी स्वीकार कर लिया है. इसलिए वो 28 मार्च 2023 को क्रिकेट में वापसी कर सकेंगे. शोहिदुल (Shohidul Islam) ने बांग्लादेश के लिए अभी तक सिर्फ एक ही टी-20 मैच खेला है जिसमें उन्होंने श्रृंखला के तीसरे और अंतिम मैच में मोहम्मद रिजवान को अपना शिकार बनाया था.