ICC: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World 2024) का आगाज होने में चंद घंटों का समय बचा है. जिसके बाद ओपनिंग मुकाबला यूनाइटेड स्टेट और कनाडा (USA vs CAN) के बीच खेला जाएगा. यह मैच ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में खेला जाएगा. इस टूर्नमेंट के दौरान सट्टेबाज एक्टिव हो गए हैं.
क्रिकेट की गरिमा को ठेस पहुंचाने में प्लेयर्स भी सटोरियों के साथ मिल जाते हैं. लेकिन, उससे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) एक्शन में नजर आ रहा है. उन्होंने इस घटना को रोकने के लिए 3 खिलाड़ियों पर बैन लगा दिया है .ताकि कोई भी क्रिकेटर्स इस तरह की गतिविधित करने की हिमाकत ना दिखा सके. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं उन प्लेयर्स के बारे में जिन पर ICC ने प्रतिबंध लगा दिया है...
1. ब्रायडन कार्से
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर ब्रायडन कोर्से पर सट्टेबाजों से संपर्क थे, उन पर मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप लगे. जिसमें उन्हें दोषी पाए जाने के बाद क्रिकेट तीनों फॉर्मेट से बर्खास्त कर दिया गया था. अफ्रीकन खिलाड़ी के द्वारा सभी आरोप स्वीकार कर लिए गए थे.तेज गेंदबाज ने जांच में बताया था कि साल 2017 से लेकर 2019 कुल 303 मैचों में सीधे तौर से सट्टा लगाया था.
जिसके बाद ICC ने सख्त एक्शन लेते हुए ब्रायडन कोर्से को 16 महीनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था. बता दें कि ब्रायडन कोर्स ने साउथ अफ्रीका के लिए 14 वनडे मैच खेले. जिसमें 15 विकेट अपने नाम किए, जबकि 3 टी20 मैचों में 4 विकेट ही अपने नाम कर सके.
2. डेवोन थॉमस
वेस्टइंडीज को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World 2024) की मेजबानी करने का मौका मिला है. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड इस इवेंट में ICC को राजी करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगा. लेकिन, मेजबान टीम को ICC ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले बड़ा झटका दिया है. वेस्टइंडीज के 34 वर्षीय बल्लेबाज डेवोन थामस फिक्सिंग में लिप्त पाए गए.
जिसकी वजह से उन्हें 5 साल के लिए बैन कर दिया था. लेकिन, थॉमस ने अपने गुनाह कबूल कर लिया. जिसकी वजह से उनकी सजा को घटाकर 18 महीनों का कर दिया गया. कैरेबियन खिलाड़ी ने 1 टेस्ट मैच खेला है. जबकि 21 वनडे और 12 टी20 मैच खेले हैं.
3. नासिर हुसैन
इस लिस्ट में तीसरा नाम बांग्लादेश के क्रिकेटर नासिर हुसैन का है. जिन्होंने ICC के नियमों का उल्लंघन किया था और भष्टाचार के आरोपों में दोषी पाया गया था.पिछले साल सिंतबर में उन पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद उनकी इस बड़ी गलती के लिए नासिर हुसैन को तीनों फॉर्मेट से 2 सालों के लिए बैन कर दिया गया था.
नासिर हुसैन ने बांग्लादेश के लिए साल 2011 में डेब्यू किया था. उन्हें आखिरी बार साल 2018 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए देखा गया था. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में बांग्लादेश को अपनी सेवाएं दी है. हुसैन ने 19 टेस्ट की 32 पारियों में 1044 रन बनाए हैं. जबकि 65 वनडे मैचों में 1281 बनाए हैं. टी20 में 31 मैच खेले. जिनकी 24 पारियों में 371 रन बनाए.
यह भी पढ़े: भारत का दूसरा दिनेश कार्तिक बनकर रह गया है ये खिलाड़ी, टीम इंडिया में एंट्री के लिए खाता है दरबदर की ठोकरें