ICC: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों ऑ स्ट्रेलियाई दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 14 दिसंबर को पर्थ में खेला जाएगा. लेकिन इस मैच से पहले एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है एक खिलाड़ी ऐसी हरकत तक दी जिसकी वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल एक्टिव हो गया. ICC को मजबूरन इस खिलाड़ी पर ना चाहते हुए भी बड़ा एक्शन लेना पड़ा. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि आखिरकार क्या है यह पूरा माज़रा?
ICC ने इस खिलाड़ी पर लिया बड़ा एक्शन
क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें सभी धर्मों की आस्था जुड़ी है. यही इस खेल की खूबसूरती है कि फैंस बिना किसी भेदभाव किए अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों को खुलकर सपोर्ट करते हैं. चाहें वह किसी भी धर्म का हो. लेकिन कई बार खिलाड़ी अपने धर्म को लेकर पर्सनल हो जाते हैं. जो कि इंटरनेशनल काउंसिल परिषद यानी ICC के नियमों के विरुद्ध है. ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने किया.
दरअसल मामला यह था कि उस्मान ख्वाजा पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट मैच से पहले पर्थ में प्रैक्टिस सेशन के लिए मैदान पर उतरे. उनके जूते पर फिलिस्तीन के समर्थन में एक स्लोगन लिखा था. जो कैमरे की पकड़ी में आ गया. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने उनका समर्थन किया है. मगर ICC ने उनके इस पर्सनल संदेश पर रोक लगा दी है. आईसीसी ने उस्मान ख्वाजा को साफ शब्दों में कह दिया जब तक आप इस स्लोगन को अपने जूते से नहीं हटाते है. तब तक आप मैदान पर नहीं आ सकते.
पर्थ में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया होंगी आमने-सामने
पाकिस्तान क्रिकेट टीम बिना बाबर आजम की कप्तानी के पहले विदेशी दौरे पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए शान मसूद को कप्तान नियुक्त किया गया है. इस दौरे पर नए कप्तान का कड़ा इम्हिहान हो सकता है. ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराना पाकिस्तान के आसान नहीं होने वाला है. वो भी खासकर रैड बॉल क्रिकेट में. बता दें कि यह पहला मुकाबला 14 दिसंबर को पर्थ में खेला जाएगा. जहां दोने टीमें आमने-सामने होगी.
Usman Khawaja might be stopped from taking the field on Day 1 of the Perth Test unless he removes the pro Palestine slogan from his shoes.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 13, 2023
Cricket Australia has supported Khawaja, but ICC prohibits the display of personal messages. (The Age). pic.twitter.com/JYRd3aBfJt
यह भी पढ़े: “उसने अकेले ही”, भारत को मात देकर एडन मार्करम ने भरी हुंकार, टेंबा बवूमा पर कसा तंज