T20 World Cup 2024: क्रिकेट जगत इस वक्त आईपीएल 2024 के रोमांच में डूबा हुआ है. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मेला लगने वाला है. लेकिन इस पूरे रोमांच के बीच वेस्टइंडीज के लिए बुरी खबर सामने आई है. कैरेबियाई टीम के एक विकेटकीपर खिलाड़ी पर बड़ी कार्रवाई हुई है. आईसीसी ने 34 वर्षीय क्रिकेटर को पाँच साल के लिए सभी प्रारूपों से बैन कर दिया है. कौन है ये खिलाड़ी और क्यों किया आईसीसी ने पाँच साल के लिए लगाया बैन आइए आपको बताए?
T20 World Cup 2024 से पहले West Indies खिलाड़ी पर लगा बैन
- मालूम हो इस साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) कि मेजबानी वेस्टइंडीज (West Indies) और अमेरिका को मिली है.
- लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से एक महीने पहले अब मेजबान देश के खिलाड़ी डेवोन थॉमस को आईसीसी ने पाँच साल के लिए बैन लगा दिया. उनपर क्रिकेट के सभी प्रारूपों में खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
- बता दें कि डेवोन थॉमस उन चुनिंदा क्रिकेटरों में से एक हैं, जो विकेटकीपर के साथ-साथ पार्ट टाइम गेंदबाज भी हैं. उन्होंने टेस्ट और वनडे में भी विकेट लिए हैं.
- कैरेबियाई खिलाड़ी ने 7 बड़े भ्रष्टाचार किया. साथ ही उनपर मैच फिक्सिंग का भी आरोप है. इसके चलते उनपर ये फैसला लिया गया है.
मैच फिक्सिंग समेत 7 भ्रष्टाचार गतिविधियों में डेवोन थॉमस का नाम शामिल
- वेस्टइंडीज (West Indies) के डेवोन थॉमस ने स्वीकार किया है कि उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट, अमीरात क्रिकेट बोर्ड और कैरेबियन प्रीमियर लीग के 7 भ्रष्टाचार-रोधी संहिताओं का उल्लंघन किया है.
- इसके चलते आईसीसी ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 5 साल के बैन की सजा सुनाई है.
- थॉमस को पिछले साल मई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने 7 आरोपों के लिए निलंबित कर दिया था. लेकिन अब उन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है.
- उन पर मैच फिक्सिंग का भी आरोप लगाया गया और उन्हें अपनी सफाई देने के लिए 14 दिन का समय दिया गया. फिलहाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले आ रही ये खबर वेस्टइंडीज टीम की छवि को खराब कर देने वाली है.
T20 World Cup 2024 से पहले आईसीसी ने जारी किया बयान
आईसीसी ने बयान जारी कर इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इंटीग्रिटी यूनिट के महाप्रबंधक एलेक्स हेल्स ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा,
"डेवोन थॉमस जिन्होंने पेशेवर रूप से वेस्टइंडीज (West Indies) के लिए अंतरराष्ट्रीय, घरेलू और फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेला है. उन्होंने कई भ्रष्टाचार विरोधी गतिविधियों में भाग लिया है. उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और फ्रेंचाइजी क्रिकेट के भ्रष्टाचार संहिता के तहत अपनी जिम्मेदारियों के बारे में पता था.
लेकिन वह अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में विफल रहे. इसलिए यह प्रतिबंध सही तरीके से लागू किया गया है और भ्रष्टाचार में शामिल अन्य खिलाड़ियों को संदेश देता है कि ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."
डेवोन थॉमस क्रिकेट सफर कैसा रहा
- डेवोन थॉमस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies) के लिए एकमात्र एसके टेस्ट मैच खेला, जिसमें उन्होंने 31 रन बनाए और 2 विकेट लिए.
- उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 21 वनडे मैचों में 238 रन बनाने के साथ-साथ 2 विकेट भी लिए.
- वहीं, थॉमस 12 टी20 मैचों में सिर्फ 51 रन ही बना सके. उन्हें आखिरी बार 2022 में वेस्टइंडीज के लिए खेलते हुए देखा गया था.
ये भी पढ़ें: रिंकू सिंह के चयन में आड़े आया ये खिलाड़ी, अजीत अगरकर ने खोला बड़ा राज, बताया कैसे चुने मुख्य 15