ICC Champions 2025: आईसीसी ने इस बार आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेज़बानी पाकिस्तान को सौंपी है. मेगा इवेंट का आगाज़ फरवरी में किया जाएगा, जिसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी. हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह टीम इंडिया को सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान रवाना नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने आईसीसी से इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर पेश करने की बात कही है. हालांकि अब आईसीसी ने जय शाह को तगड़ा झटका दिया है.
जय शाह को आईसीसी ने दिया झटका
- जय शाह कई दिनों से आईसीसी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions 2025) को हाइब्रिड मॉडल पर शिफ्ट करने की बात कर रहे हैं.
- हालांकि आईसीसी ने अब तक स्पष्ट नहीं किया है कि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर होगा या नहीं. लेकिन पाकिस्तान लगातार भारत को आमंत्रित कर रहा है.
- अब उसने भारत को बुलाने का ज़िम्मा आईसीसी पर ही सौंप दिया है. पीटीआई कि रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी ने अब पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 होस्ट करने के लिए 586 करोड़ रुपये भी दे दिए हैं. जिसके बाद से ये शाह के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
ICC has approved a budget of 586 Crores to host the Champions Trophy in Pakistan. (PTI). pic.twitter.com/fRi0Q3yV3h
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) August 1, 2024
एशिया कप 2023 को किया गया था शिफ्ट
- एशिया कप 2023 की भी मेज़बानी पाकिस्तान को सौंपी गई थी. हालांकि भारत ने पाक जाने से साफ मना कर दिया था. बाद में टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर शिफ्ट कर दिया गया था.
- हालांकि तब एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष खुद जय शाह थे. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी का ज़िम्मा आईसीसी के पास हैं. चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान के पास होगा या फिर इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा. इसका अंतरिम फैसला आईसीसी करेगा.
कुल 8 टीमें लेंगी हिस्सा
- जून 2024 में पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions 2025)का शेड्यूल जारी किया था. टूर्नामेंट को लाहौर, कराची और रावलपिंडी में खेला जाएगा.
- सभी 8 टीमों को 2 ग्रुप में विभाजित किया जाएगा. ग्रुप A में भारत, पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश को रखा गया है, जबकि ग्रुप B में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, और अफगानिस्तान शामिल है. टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी, और 9 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: रोहित के लिए खुशखबरी, ODI में श्रीलंका की 50 गुना ताकत हुई कम, ये 2 खिलाड़ी चोटिल होकर पूरी सीरीज से हुए बाहर