इस वजह से सिर्फ 6 घंटे के भीतर नंबर-1 से फिसल गई टीम इंडिया, ICC ने सरेआम माफी मांग कर बताई वजह

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
इस वजह से सिर्फ 6 घंटे के भीतर नंबर-1 से फिसल गई टीम इंडिया, ICC ने सरेआम माफी मांग कर बताई वजह

बीते दिन यानी बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारतीय टीम (Team India) के साथ बड़ा धोखा किया। 15 फरवरी को आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग जारी की थी, जिसमें एक ग्लिच के चलते टीम इंडिया महज 6 घंटों के अंदर नंबर -1 से नंबर-2 बन गई थी। परिषद को अपनी इस गलती की वजह से खूब ट्रोल भी होना पड़ा था। जिसके बाद अब आईसीसी को टीम इंडिया से माफी मांगनी पड़ी है। बोर्ड ने एक आधिकारिक बयान जारी कर टीम से माफी मांगी।

Team India के साथ हुई धोखाधड़ी के लिए ICC ने मांगी माफी

Team India

दरअसल, बुधवार को आईसीसी द्वारा ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की गई थी जिसमें भारतीय टीम नंबर-1 पर पहुंच गई थी। लेकिन तकनीकी गलती की वजह से टीम नंबर-1 बनने के महज 6 घंटे के अंदर ही दूसरे नंबर पर खिसक गई। इस ग्लिच की वजह से बोर्ड को काफी ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था। जिसके बाद उन्होंने एक बयान जारी कर टीम इंडिया से माफी मांगी। बयान जारी करते हुए ICC ने कहा,

"ICC स्वीकार करता है कि 15 फरवरी 2023 को थोड़े समय के लिए एक तकनीकी गलती के कारण भारत को ICC की वेबसाइट पर नंबर 1 टेस्ट टीम के रूप में प्रदर्शित किया गया था। इस असुविधा के लिए हमें खेद है।"

Team India के साथ हुई थी ये बेईमानी

Team India - KL Rahul - IND vs SA

दरअसल, हुआ ये था कि आईसीसी की जारी की गई टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया टॉप पर पहुंच कर तीनों प्रारूप में नंबर-1 टीम बन गई थी। लेकिन कुछ ही समय बाद भारत टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर खिसक गई । तकनीकी गलती के कारण पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरा स्थान हासिल कर लिया।

हालांकि, भारत के नाम 115 अंक हैं और कंगारू टीम के नाम 126 अंक। इसी के साथ रोहित शर्मा की टीम दूसरे स्थान पर काबिज है और ऑस्ट्रियाई टीम पहले। गौरतलब यह है कि आईसीसी ने इस बात को स्पष्ट कर दिया है कि टेक्निकल ग्लिच की वजह से ही भारत नंबर वन पर पहुंचा।

यह भी पढ़ेंबाढ़ में तबाह हुआ घर, खाने को नहीं थे पैसे, अब 3 हफ्ते में 30 लाख कमाएंगी भारतीय महिला क्रिकेटर

icc indian cricket team भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी