WTC फाइनल की प्राइज मनी का ऐलान, भारत-ऑस्ट्रेलिया पर होगी पैसों की बारिश, तो पाकिस्तान को चंदा देने का ICC ने बनाया प्लान
Published - 26 May 2023, 11:02 AM

Table of Contents
आने वाले 7 से 11 जून तक टीम इंडिया WTC फाइनल इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेलेगी. जहां पर टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. वहीं 12 जून का दिन रिसर्व-डे के तौर पर रखा गया है. दोनों देश, WTC फाइनल को अपने नाम करने की तैयारी में जुट चुके हैं. वहीं टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों के साथ-साथ मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं. गौरतलब है कि WTC फाइनल जीतने और हारने वाली टीम को आईसीसी की ओर से पैसों का बारिश होने वाली है. यह रकम सुनकर आप के होश उड़ जाएंगे.
WTC फाइनल 2023 जीतने पर मिलेंगे करोड़ों रुपये
इन देशों को भी मिलेगा करोड़ों रुपया
इसके अलावा साल 2021-23 में टेस्ट रैंकिंग के हिसाब से आईसीसी सभी देशों को इनामी राशी देगी. जिसमें कुल 9 देश शामिल हैं. साल 2021-23 की टेस्ट रैंकिंग के हिसाब से तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका है जिसे 3.5 करोड़ रुपये मिलेंगे. चौथे स्थान पर इंग्लैंड को 2.8 करोड़ रुपये मिलेंगे. पांचवे स्थान पर श्रीलंका है जिसे 1.6 करोड़ रुपये मिलने वाले है. वहीं न्यूज़ीलैड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज़, और बंग्लादेश को 82 लाख रुपये मिलने वाले हैं.
The Prize money for WTC 2021-23: (Approx)
Winners - 13 crores
Runner up - 6.5 crores
South Africa - 3.5 crores
England - 2.8 crores
Sri Lanka - 1.6 crores
New Zealand - 82 Lakhs
Pakistan - 82 Lakhs
West Indies - 82 Lakhs
Bangladesh - 82 Lakhs pic.twitter.com/vtidOKUdNn— Johns. (@CricCrazyJohns) May 26, 2023
WTC 2021 में भी हुई थी पैसों की बारिश
Tagged:
भारतीय क्रिकेट टीम ind vs aus पाकिस्तान क्रिकेट टीम WTC फाइनल ICC WTC 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप