WTC फाइनल की प्राइज मनी का ऐलान, भारत-ऑस्ट्रेलिया पर होगी पैसों की बारिश, तो पाकिस्तान को चंदा देने का ICC ने बनाया प्लान

Published - 26 May 2023, 11:02 AM

WTC फाइनल की प्राइज मनी का ऐलान, भारत-ऑस्ट्रेलिया पर होगी पैसों की बारिश, तो पाकिस्तान को चंदा देने...

आने वाले 7 से 11 जून तक टीम इंडिया WTC फाइनल इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेलेगी. जहां पर टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. वहीं 12 जून का दिन रिसर्व-डे के तौर पर रखा गया है. दोनों देश, WTC फाइनल को अपने नाम करने की तैयारी में जुट चुके हैं. वहीं टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों के साथ-साथ मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं. गौरतलब है कि WTC फाइनल जीतने और हारने वाली टीम को आईसीसी की ओर से पैसों का बारिश होने वाली है. यह रकम सुनकर आप के होश उड़ जाएंगे.

WTC फाइनल 2023 जीतने पर मिलेंगे करोड़ों रुपये

गौरतलब है कि इस बार WTC फाइनल में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया आमने सामने है. दोनों टीमें WTC फाइनल का खिताब अपने नाम करने की पूरी योजना बना चुकी है. ऐसें में जो टीम WTC का खिताब अपने नाम करेगी उस टीम को आईसीसी की ओर से 13 करोड़ रुपये की इनामी राशी दी जाएगी. वहीं फाइनल में हारने वाली टीम को 6.5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इस लिहाज़ से जीतने वाली टीम पूरी तरीके से मालामाल हो जाएगी. ऐसे में दोनो देश खिताबी चैंपियनशिप को अपने नाम करे की तैयारी से मैदान पर उतरेंगे.

इन देशों को भी मिलेगा करोड़ों रुपया

इसके अलावा साल 2021-23 में टेस्ट रैंकिंग के हिसाब से आईसीसी सभी देशों को इनामी राशी देगी. जिसमें कुल 9 देश शामिल हैं. साल 2021-23 की टेस्ट रैंकिंग के हिसाब से तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका है जिसे 3.5 करोड़ रुपये मिलेंगे. चौथे स्थान पर इंग्लैंड को 2.8 करोड़ रुपये मिलेंगे. पांचवे स्थान पर श्रीलंका है जिसे 1.6 करोड़ रुपये मिलने वाले है. वहीं न्यूज़ीलैड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज़, और बंग्लादेश को 82 लाख रुपये मिलने वाले हैं.

WTC 2021 में भी हुई थी पैसों की बारिश

साल 2021 में टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में फाइनल में अपनी जगह को सुनश्चित किया था. फाइनल में टीम इंडिया का सामना न्यूज़ीलैंड से हुआ था. हालांकि न्यूज़ीलैंड की टीम ने भारत को बुरी तरीके से हराकर WTC 2021 पर अपना कब्ज़ा जमाया था. न्यूज़ीलैंड ने केन विलयमसन की कप्तानी में साल 2021 में हुई विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था. साल 2021 में भी आईसीसी की ओर से WTC फाइनल जीतने वाली टीम को 11.71 करोड़ रुपये मिले थे. वहीं रनर-अप टीम को 5.8 करोड़ रुपये दिए गए थे.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 Final: BCCI ने की मैच फिक्सिंग, पोस्टर से मची सनसनी, सेमीफइनल से पहले ही दूसरी फाइनलिस्ट टीम के नाम का हुआ ऐलान

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम ind vs aus पाकिस्तान क्रिकेट टीम WTC फाइनल ICC WTC 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप