ODI वर्ल्ड कप 2023: वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में होने वाला है. क्रिकेट का ये सबसे बड़ा महाकुंभ अक्टूबर और नवंबर के महीने में खेला जाएगा. BCCI ने इससे संबंधित नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. वनडे विश्व कप के इस 13 वें एडिशन को जीतने के लिए सभी बड़ी टीमें जबरदस्त तरीके से तैयारी कर रही हैं. लेकिन हाल ही में ICC द्वारा रिलीज वनडे टीमों की रैंकिंग ने दो बड़ी टीमों झटका दिया है और ODI वर्ल्ड कप खेलने के लिए उन्हें क्वालिफायर मुकाबले खेलने होंगे.
श्रीलंका, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका में किसी एक को मौका
हाल में जारी ICC की वनडे रैंकिंग के मुताबिक वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका 8 वें, 9 वें और दसवें नंबर पर हैं. इन तीनों टीमों में से वेस्टइंडीज विश्व कप में सीधे पहुँचने का मौका है. लेकिन इसके लिए न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच चल रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) को 3-0 से हराना होगा.
अगर ऐसा होता है तो वेस्टइंडीज (West indies cricket team) सीधे विश्व कप में जाएगी और साउथ अफ्रीका (South africa cricket team) तथा श्रीलंका को जिम्बाव्बे में होने वाले वर्ल्ड सुपर लीग के क्वालीफायर राउंडर में हिस्सा लेना होगा, जिसके बाद वह ODI वर्ल्ड कप में प्रवेश कर पाएंगी.
ये 7 टीमें कर विश्व कप के लिए क्वालिफाई
ICC द्वारा जारी रैंकिंग के मुताबिक 7 टीमें भारत में हो रहे विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं. ये टीमें हैं न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान. यहां ये बात गौर करने वाली है कि अपने बेहतर प्रदर्शन के दम पर नई टीम अफगानिस्तान ने श्रीलंका, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़ते हुए विश्व कप का खेलने का टिकट हासिल कर लिया है.
भारत के पास है मौका
ऐसा पहली बार है जब भारत अकेले ODI वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी कर रहा है. ऐसे में भारत के पास मौका तीसरी बार वनडे विश्व कप का विजेता बनने का है. बता दें कि 1983 में कपिल देव की कप्तानी में वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार विश्व विजेता बनी भारत ने 2011 में मुंबई में श्रीलंका को हराकर दूसरी बार विश्व कप का खिताब जीता था. रोहित शर्मा के पास मौका है कपिल देव और धोनी की बराबरी करने का. बता दें कि 2019 में हुए आखिरी वनडे विश्व कप को इंग्लैंड ने जीता था.
यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव के खराब प्रदर्शन पर बोले युवराज सिंह, ट्वीट कर बताया वनडे टीम में जगह देनी चाहिए या नहीं