वर्ल्ड कप 2023 के लिए ICC ने किया इनाम का ऐलान, चैंपियन टीम को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये, तो हारने वाली भी होगी मालामाल

Published - 22 Sep 2023, 04:53 PM

World Cup 2023 के लिए ICC ने किया इनाम का ऐलान, चैंपियन टीम को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये

World Cup 2023: इंटरनेशल क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए तैयारियां पूरी कर ली है. वहीं दूसरी तरफ मेजबानी के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड( BCCI) कमर कस ली है. अब सिर्फ 5 अक्टूबर का इंतजार किया जा रहा है. जब इस टूर्नामेंट का आगाज होगा.

लेकिन इससे पहले आईसीसी ने चैंपियन बनने वाली टीम के लिए इनामी राशि की घोषणा कर दी है. इसके अलावा फाइनल में हारने वाली टीम को भी मोटी रकम का बंदोबस्त किया है.

World Cup 2023: चैंपियन टीम को मिलेंगे इतने करोड़

World Cup 2023

भारत में 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) महायुद्ध शुरु होने जा रहा है. जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों पर ईनाम की बौछार होने वाली है क्योंकि इंटरनेशल क्रिकेट परिषद (ICC) ने ईनामी राशी का ऐलान कर दिया.

इस साल 2023 में जो भी टीम विश्व कप जीतने में सफल रहती है तो उस टीम को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 4 मिलियन डॉलर (33,18,00000 करोड़ रुपये) इनामी रकम भी दी जाएगी. इसके अलावा फाइनल में हारने वाली टीम को 16 करोड़ मिलेंगे. जबकि सेमीफाइन में पहुंचनी वाली टीमों को 6-6 करोड़ मिलेंगे. इसकेअलावा क्वार्टरफाइनलिस्ट को 82 लाख इनाम में दिए जाएंगे.

विजेता टीम: 33 करोड़

उपविजेता: 16 करोड़

दो सेमिफाइनलिस्ट: प्रत्येक टीम को 6 करोड़

क्वार्टरफाइनलिस्ट: 82 लाख

इस टूर्नामेंट में 10 टीमें ले रही हैं हिस्सा

ICC ODI world Cup 2023 Trophy

विश्व कप 2023 में कुल मिलाकर लीग चरण में 45 मुकाबले खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट में भारत समेत 10 टीमें हिस्सा ले रही है. जिसमें पाकिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड. अफगानिस्तान, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का नाम शामिल है. जबकि नीदरलैंड और श्रीलंका भी क्वालीफाई करके इस टूर्नामेंट में पहुंचे हैं.

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर.

World Cup 2023 के लिए भारत का शेड्यूल

11 अक्टूबर भारत बनाम अफगानिस्तान दिल्ली

14 अक्टूबर भारत बनाम पाकिस्तान अहमदाबाद

19 अक्टूबर भारत बनाम बांग्लादेश पुणे

22 अक्टूबर भारत बनाम न्यूजीलैंड धर्मशाला

29 अक्टूबर भारत बनाम इंग्लैंड लखनऊ

2 नवंबर भारत बनाम श्रीलंका मुंबई

5 नवंबर भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका कोलकाता

12 नवंबर भारत बनाम नीदरलैंड बेंगलुरु

यह भी पढ़े: VIDEO: धोनी की नकल करना केएल राहुल को पड़ा भारी, कंगारूओं ने कर दी बेइज्जती, छोड़ा लड्डू जैसा कैच, तो भड़के सूर्या-जड्डू

Tagged:

World Cup 2023 icc
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.