ODI World Cup Schedule: भारत इस बार 2023 के विश्व कप को आयोजित कर रहा है. ऐसे में क्रिकेट फैंस आने वाले विश्व-कप को लेकर बेसब्री के साथ इंतेज़ार कर रहे हैं और आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि विश्व कप के मैच कौन-कौन से शहर और कब से शुरू होने वाले हैं. हालांकि बीसीसीआई ने ये साफ कर दिया है कि विश्व कप का फाइनल मुकाबला कहां खेला जाएगा. वहीं पिछले सप्ताह आईसीसी की मीटिंग में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के वीज़ा को लेकर भी चर्चा हुई थी जिसको लेकर बीसीसीआई ने बड़ा ऐलान किया है.
ODI World Cup Schedule: वनडे विश्व कप का ऐसा हो सकता है शेड्यूल
आपको बता दें कि विश्व कप पांच अक्टुबर से शूरू हो सकता है. इसके अलावा, विश्व कप (ODI World Cup Schedule) के मैच दिल्ली, मुबंई, चेन्नई, कोलकाता, धर्मशाला, गुवाहटी, हैदराबाद, और लखनऊ में खेले जा सकते है. वहीं बीसीसीआई ने ये साफ कर दिया है कि फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा. विश्व-कप में कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे. 46 दिनों तक चलने वाला विश्व कप का आखिरी मुकाबला 19 नवंबर को खेला जा सकता है.
फिलहाल आईसीसी ने अभी तक विश्व कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है. हाल ही में इसी से जुड़ी एक मीटिंग आईसीसी ने दुबई में की थी और विश्व कप (World Cup 2023) को लेकर भी चर्चाएं हुई थी. इसके अलावा पाकिस्तानी खिलाड़ी के वीज़ा को लेकर भी मीटिंग में मुद्दा उठाया गया था.
https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1638430610254360576?s=20
ODI World Cup Schedule: क्या मिलेगा पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीज़ा
बता दें कि पिछले सप्ताह हुई आईसीसी की मीटिंग में बीसीसीआई ने यह साफ कर दिया कि विश्व कप के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीज़ा मे कोई दिक्कत नहीं आएगी. गौरतलब है कि बीसीसीआई ने ये भी कहा कि विश्व कप का फाइनल अहमदाबाद में होगा जबकि लीग मैच कब, और कहां होगा इस बात को लेकर बीसीसीआई ने कोई पुष्टि नहीं की है. दरअसल मॉनसून सीज़न के कारण ये दिक्कत आ रही है. वहीं मीटिंग में बीसीसीआई ने टैक्स के मुद्दे पर भी बात की, दरअसल टैक्स में कितनी छूट मिलेगी इस बात पर भी चर्चा की गई.
टैक्स को लेकर हो रही है देरी
आपको बता दें कि आईसीसी ने साल 2014 से भारत को तीन बड़े टूर्नामेंट आयोजित करने का आदेश दिया था. तब बीसीसीआई ने ये साफ किया था कि वह इस टूर्नामेंट को लेकर भारत सरकार से टैक्स में छूट दिलाएगा. वहीं भारत ने जब साल 2016 में टी-20 विश्व-कप की मेज़बानी की थी तब भी टैक्स को लेकर मुद्दा उठाया गया था. व आईसीसी ने भारत को साल 2014, 2016 और 2021 टी-20 विश्व कप को आयोजित करने के आदेश दिए थें. लेकिन कोविड की वजह से साल 2021 का वेन्यू बदलकर यूएई कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 से पहले मुंबई इंडियंस ने देश के साथ की धोखाधड़ी, ट्रॉफी जीतने के लिए पाकिस्तान से बुलाए दो खिलाड़ी