वर्ल्ड कप से पहले इन टीमों से भिड़ेगी टीम इंडिया, ICC ने किया शेड्यूल का ऐलान
Published - 16 Jul 2025, 11:47 AM | Updated - 16 Jul 2025, 12:22 PM

Table of Contents
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 और आईसीसी चैम्पियनशिप जीतने के बाद भारतीय टीम (Team India) की नजरें अब आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 पर टिक गई हैं, जिसका आयोजन अगले साल फरवरी से मार्च तक श्रीलंका और भारत में किया जाएगा। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।
टेस्ट सेशन के समापन के बाद टीम इंडिया (Team India) सीमित ओवर के क्रिकेट में धमाल मचाती नजर आएगी। इस दौरान टीम मैनेजमेंट के पास खिलाड़ियों की फिटनेस, संयोजन और रणनीति को परखने का अच्छा मौका होगा। वहीं, अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने ICC टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।
Team India के शेड्यूल का हुआ ऐलान
टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसका समापन 4 अगस्त को द ओवल में होगा। जहां दोनों टीमें आखिरी और पांचवें मैच के लिए आमने-सामने होगी। फिलहाल, मेजबान टीम दो जीत के साथ श्रृंखला में 2-1 से आगे है।
लिहाजा, सीरीज बचाने के लिए शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम को मेनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच जीत दर्ज करनी होगी। इस बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारतीय टीम के नए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। आईसीसी वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने से पहले भारतीय खिलाड़ी दो वॉर्म अप मैच खेलेंगे।
Team India का होगा इन टीमों से सामना
दरअसल, 30 सितंबर से भारतीय महिला टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 में शिरकत करने वाली है। 9 नवंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी की जिम्मेदारी भारत और श्रीलंका को दी गई है। लेकिन इस मेगा इवेंट से पहले आईसीसी (ICC) ने अभ्यास मैचों का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है, ताकि टीमें अपनी रणनीतियों को अंतिम रूप दे सकें और परिस्थितियों के अनुकूल खुद को ढाल सकें।
ये वॉर्म-अप मैच 25 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर तक चलेंगे, जिसमें कुल नौ मुकाबले खेले जाएंगे। इन मैचों का आयोजन भारत और श्रीलंका के चार प्रमुख स्थानों पर किया जाएगा।
Schedule announced for nine warm-up matches across four venues ahead of the ICC Women’s Cricket World Cup 2025 🏆 https://t.co/FVrwKui5j6
— ICC (@ICC) July 15, 2025
भारत और श्रीलंका में होंगे वॉर्म-अप
आईसीसी रैंकिंग के आधार पर महिला वनडे वर्ल्ड कप में जगह बनाने वाली सभी आठ टीमें इन अभ्यास मैचों में हिस्सा लेंगी। सभी टीमों को दो-दो वॉर्म-अप मैच खेलने का अवसर मिलेगा, सिवाय गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के, जो सिर्फ एक मैच खेलेगी। भारत 'ए' और श्रीलंका 'ए' टीमें भी इन अभ्यास मैचों का हिस्सा होंगी, जिससे युवा प्रतिभाओं को भी अपनी क्षमता दिखाने का मौका मिलेगा।
भारत 'ए' एक मैच खेलेगी, जबकि श्रीलंका 'ए' को दो मैच खेलने का अवसर मिलेगा। वॉर्म-अप मैचों के लिए कुल चार वेन्यू चुने गए हैं: बेंगलुरु में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड और एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, तथा कोलंबो में आर. प्रेमदासा स्टेडियम और कोलंबो क्रिकेट क्लब ग्राउंड।
- आईसीसी का बड़ा ऐलान: ICC ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 से पहले वॉर्म-अप मैचों के शेड्यूल की घोषणा कर दी है, जो 25 से 28 सितंबर के बीच खेले जाएंगे।
- भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी: टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका करेंगे. वहीं वॉर्म-अप मुकाबले भी दोनों देशों के चार प्रमुख मैदानों पर होंगे — बेंगलुरु और कोलंबो में दो-दो स्थल।
- Team India का अभ्यास मुकाबला: मुख्य भारतीय महिला टीम दो अभ्यास मैच खेलेगी — पहला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 25 सितंबर को और दूसरा न्यूजीलैंड के खिलाफ 27 सितंबर को।
- 'ए' टीमें भी होंगी शामिल: भारत ‘ए’ और श्रीलंका ‘ए’ को भी वॉर्म-अप मुकाबले खेलने का मौका मिलेगा। भारत ‘ए’ एक मैच खेलेगी जबकि श्रीलंका ‘ए’ दो मैचों में उतरेगी।
- ऑस्ट्रेलिया का अपवाद: सभी आठों क्वालिफाई करने वाली टीमें दो-दो वॉर्म-अप मैच खेलेंगी, लेकिन डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया केवल एक अभ्यास मैच खेलेगी।
Team India समेत अन्य टीमों का शेड्यूल
दिनांक | मुकाबला | वेन्यू | समय |
---|---|---|---|
25 सितंबर | भारत बनाम इंग्लैंड | बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस 1 ग्राउंड, बेंगलुरु | दोपहर 3 बजे |
25 सितंबर | दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूज़ीलैंड | एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु | दोपहर 3 बजे |
25 सितंबर | श्रीलंका बनाम पाकिस्तान | कोलंबो क्रिकेट क्लब, कोलंबो | दोपहर 3 बजे |
25 सितंबर | बांग्लादेश बनाम श्रीलंका 'ए' | आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो | दोपहर 3 बजे |
27 सितंबर | ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड | बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस 1 ग्राउंड, बेंगलुरु | दोपहर 3 बजे |
27 सितंबर | भारत बनाम न्यूज़ीलैंड | एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु | दोपहर 3 बजे |
27 सितंबर | श्रीलंका बनाम बांग्लादेश | कोलंबो क्रिकेट क्लब, कोलंबो | दोपहर 3 बजे |
28 सितंबर | दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत 'ए' | बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस 1 ग्राउंड, बेंगलुरु | दोपहर 3 बजे |
28 सितंबर | पाकिस्तान बनाम श्रीलंका 'ए' | कोलंबो क्रिकेट क्लब, कोलंबो | दोपहर 3 बजे |
यह भी पढ़ें: T-20 विश्व कप 2026 तक के लिए Team India के शेड्यूल का हुआ ऐलान, 2 साल में कुल इतने T20 मैच खेलेगी भारतीय टीम
Tagged:
team india ICC ODI World Cup icc Sri Lanka Cricket team Women ICC ODI World Cup 2025ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर