Team India: भारतीय क्रिकेट टीम का पिछले 4 सालों के दौरान टेस्ट फॉर्मेट में प्रदर्शन अच्छा रहा है. टीम इंडिया ने न सिर्फ होम सीरीज में जीत हासिल की है बल्कि विदेशी सरजमीं पर भी बड़ी बड़ी टीमों को पटखनी देते हुए एक मजबूत टीम के रुप में उभरी है. अब आईसीसी द्वारा 2023 से लेकर 2025 के बीच टीम इंडिया (Team India) की टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत होने वाले घरेलू और विदेशी सीरीज का ऐलान ICC द्वारा कर दिया गया है.
ये टीमें भारत का दौरा करेंगी
अगले दो सालों में जो टीमें टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा करेंगी वें हैं न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश. इन तीनों टीमों के साथ भारत को अपनी जमीन पर टेस्ट सीरीज खेलनी होगी. बात अगर घरेलू टेस्ट सीरीज की करें तो भारतीय टीम (Team India) टेस्ट सीरीज में घरेलू दौरों पर काफी सफल रहती है. भारत का होम टेस्ट सीरीज में पिछले 10 साल के दौरान जीत का प्रतिशत 82 रहा है.
India's WTC fixtures 2023-25:
Home:
New Zealand, England and Bangladesh.Away:
Australia, West Indies and South Africa. pic.twitter.com/71MI251yOF— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 11, 2023
टीम इंडिया का विदेशी दौरा
भारतीय टीम (Team India) अगले दो साल के अंदर टेस्ट सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी. भारत के लिए टेस्ट सीरीज के लिए विदेशी दौरा हमेशा से कठिन रहा है लेकिन हाल के वर्षों में हमने देखा है कि टीम इंडिया ने विदेशी दौरों पर भी टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है. बावजूद इसके पिछले 10 साल में भारत का विदेशी दौरों पर टेस्ट सीरीज में जीत का प्रतिशत 38.18 रहा है.
WTC 2023-25 fixtures for teams. pic.twitter.com/Ao9uYHYrRj
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 11, 2023
लगातार दो फाइनल
जब से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप शुरु हुई है टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन अन्य टीमों की तुलना में काफी अच्छा रहा है. भारतीय टीम लगातार दो बार फाइनल में पहुँची है. 2021 में हुए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया हिम्मत नहीं हारी और लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनाई है.