चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले हुआ शेड्यूल का ऐलान, इन 4 ग्रुपों में बंटी टीम, जानिए कब-कहां और कितने खेले जाएंगे मुकाबले

author-image
Alsaba Zaya
New Update
ICC announces schedule of Women's Under-19 World Cup ahead of Champions Trophy 2025

आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की मेज़ाबानी आईसीसी ने पाकिस्तान दी है. कुल 8 टीमें मेगा इवेंट का हिस्सा बनेंगी, सभी टीमों को कुल 2 ग्रुप में बांटा गया है. 7 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज़ होने वाला है. इससे पहले ये टूर्नामेंट साल 2017 में इंग्लैंड की सरज़मी पर खेला गया था. वहीं आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले शेड्यूल का ऐलान कर दिया है.

Champions Trophy 2025 से पहले आया शेड्यूल

  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले आईसीसी ने महिला अंडर 19 विश्व कप के शेड्यूल (ICC Womens under 19 world cup schedule)का ऐलान किया है, जो साल 2025 में मलेशिया की मेज़बानी में खेला जाएगा.
  • 15 दिनों तक चलने वाला ये टूर्नामेंट 18 जनवरी 2025 से 2 फरवरी तक चलेगा. टूर्नामेंट में कुल 41 मैच खेले जाएंगे. महिला क्रिकेट फैंस बेसब्री के साथ इस टूर्नामेंट का इंतज़ार कर रही हैं.
  • वहीं टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले 13 से 16 जनवरी के बीच कुल 16 अभ्यास मैच खेले जाएंगे, जिससे सभी टीमो की तैयारी मुकम्मल हो सके. इस टूर्नामेंट से भविष्य के लिए कई महिला खिलाड़ी तैयार भी होंगी.

कुल 4 ग्रुप में किया गया है विभाजित

  • अंडर 19 महिला विश्व कप 2025 के लिए आईसीसी ने सभी टीमों को कुल 4 ग्रुप में विभाजित किया है. ग्रुप A में भारत, वेस्टइंडीज़, श्रीलंका और मलेशिया को रखा गया है, जबकि ग्रुप B में इंग्लैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड और यूएसए को शामिल किया गया है.
  • ग्रुप C में न्यूज़ीलैंड, साउथ अफ्रीका, और अफ्रीका देश से क्वाली फायर के अलावा समोआ जैसे शामिल होंगे, वहीं ग्रुप D में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, एशिया क्वालिफायर और स्कॉटलैंड की टीम होंगी.

भारत ने जीता था पिछला खिताब

  • भारतीय टीम ने साल 2023 में हुए महिला अंडर-19 विश्व कप पर अपनी धाक जमाई थी. शेफाली वर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड को फाइनल में 7 विकेट से हराया था.
  • पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड महज 68 रनों पर सिमट गई थी, जवाब में भारतीय टीम ने 36 गेंद शेष रहते ही मुकाबला जीत लिया था.

ये भी पढ़ें: एक साथ इस मैच में खेल चुके हैं एमएस धोनी और अकमल, दोनों ने मिलकर ली थी गेंदबाजों की रिमांड, बनाए थे खूब रन

Champions trophy 2025 ICC Womens under 19 world cup schedule ICC Womens under 19 world cup