ब्रेकिंग: चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान रवाना होगी भारतीय टीम, ICC ने वर्ल्ड कप 2024 के बीच किया शेड्यूल का ऐलान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
ब्रेकिंग: चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान रवाना होगी भारतीय टीम, ICC ने वर्ल्ड कप 2024 के बीच किया शेड्यूल का ऐलान

ICC: टी 20 विश्व कप 2024 के बाद आईसीसी (ICC) का अगला बड़ा इवेंट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) है. ये टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाएगा. पाकिस्तान इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है. आईसीसी ने टी 20 विश्व कप 2024 के बीच ही चैंपियंस ट्रॉफी की तारीख भी घोषित कर दी है. चैंपियंस ट्रॉफी को मिनी विश्व कप की तरह देखा जाता है. इसलिए इस टूर्नामेंट को लेकर भी फैंस के दिल में विश्व कप जैसा ही उत्साह होता है.

ICC ने किया शेड्यूल का ऐलान

  • आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का आयोजन पाकिस्तान में होना है.
  • इसकी घोषणा काफी पहले की जा चुकी थी लेकिन ये टूर्नामेंट किस समय अवधि में आयोजित होगा इसको लेकर संस्पेंस बरकरार था.
  • आईसीसी (ICC)  ने इस संशय को खत्म कर दिया है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से लेकर 9 मार्च के बीच पाकिस्तान में आयोजित किया जा जाएगा.

क्या पाकिस्तान में ही होगा टूर्नामेंट?

  • आईसीसी (ICC) द्वारा सालों पहले ये तय कर दिया गया था कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में किया जाएगा लेकिन पिछले एक साल के दौरान भारत के रुख ने इस पर संदेह की स्थिति पैदा कर दी है.
  • एशिया कप 2023 का आयोजन भी पाकिस्तान में होना था लेकिन बीसीसीआई ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया. इसकी वजह भारतीय खिलाड़ियों की सुरक्षा थी.
  • अंत में एशिया कप का आयोजन हाईब्रिड मॉडल में हुआ. कुल 13 मैचों में 4 पाकिस्तान और 9 श्रीलंका में खेले गए. भारत के सभी मैचों के साथ ही सभी बड़े मैच श्रीलंका में हुए.
  • ऐसे में कयास लग रहे हैं कि अगर भारतीय टीम ने विरोध जताया तो फिर चैंपियंस ट्रॉफी में हाईब्रिड में हो सकता है. हालांकि अभी तक की रिपोर्ट के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में ही आयोजित होगी.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली पर ऋषभ पंत ने लगाया गंभीर आरोप, दिया ऐसा बयान किंग कोहली को भी आ जाएगा गुस्सा

फिर भारतीय टीम को जाना ही होगा

  • एशिया कप का आयोजन एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा कराया जाता है. इसलिए उसके आयजोन स्थल को बदल वाना आसान था. एसीसी के अध्यक्ष भी जय शाह हैं तो ये और भी आसान हो गया.
  • चैंपियंस ट्रॉफी आईसीसी (ICC)  का आयोजन है. इसमें सिर्फ भारतीय टीम के कहने आयोजन स्थल बदल जाए या फिर हाईब्रिड मॉडल में हो जाए ये आसान नहीं होगा.
  • इसलिए ज्यादा संभावना है कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन स्थल पाकिस्तान ही रहेगा और ऐसी स्थिति में भारतीय टीम लगभग 17 साल बाद पड़ोसी देश के दौरे पर जाती हुई दिख सकती है.

ये भी पढ़ें- IND vs PAK मैच से पहले टूटा रोहित शर्मा के सब्र का बांध, फूट पड़ा गुस्सा बोले- क्यूरेटर को ही नहीं पता कि ये पिच कैसी

icc indian cricket team Pakistan Cricket Team ICC Champions Trophy 2025