WTC Final 2025 से बाहर होने पर टीम इंडिया की चमकी किस्मत, इस वजह से मिलेगी 12.31 करोड़ की इनामी रकम

Published - 15 May 2025, 04:43 PM | Updated - 15 May 2025, 04:49 PM

WTC Final 2025 से बाहर होने पर टीम इंडिया की चमकी किस्मत, इस वजह से मिलेगी 12.31 करोड़ की इनामी रकम
WTC Final 2025 से बाहर होने पर टीम इंडिया की चमकी किस्मत, इस वजह से मिलेगी 12.31 करोड़ की इनामी रकम

WTC Final 2025 : टीम इंडिया (Team India) 11 जून से खेले जाने वाली आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC Final 2025 )के फाइनल से बाहर हो चुकी है. यह एतिहासिक मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. लेकिन, उससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही जो उन्हे मालामाल बना सकती है. भारत को टूर्नामेंट से बाहर हो जाने के बावजूद भी रिकॉर्ड़ तोड़ मनी प्राइज मिलेगा. चलिए आपको बताते हैं ICC ने कितने करोड़ा का ऐलान किया है ?

WTC Final 2025 : बाहर होने पर भी भारत को मिलेंगे इतने करोड़ ?

Test Team India

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC Final 2025) फाइनल और इतिहासिक टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. जिसकी शुरुआत 11 जून से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के मैदान पर होगी. जबकि टीम इंडिया (Team India) इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं. हालांकि, उन्हें फाइनल का बड़ा दावेदार माना जा रहा है. लेकिन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद भारत का लॉर्ड्स में फाइनल खेलने का सपना टूट गया.

वहीं इस बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने WTC फाइनल 2025 के लिए मनी प्राइज का ऐलान कर दिया. जिसमें भारत के हाथ भी बड़ी मनी प्राइज लगने वाली है. टीम इंडिया अंत तालिका पर तीसरे पायदान पर है. जिसकी वजह से भारत को भारत को 1.44 मिलियन डॉलर दिए जाएंगे जो भारतीय करेंसी में 12.31 करोड़ बनते हैं.

विजेता और उपविजेता को मिलेगा बंपर ईनाम

ICC ने 15 मई को WTC Final 2025 के लिए प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है. इस बार पिछले 2 संस्करणों की तुलना में दोगुना पैसा मिलेगा. बता दें कि आईसीसी ने कुल 5.76 मिलियन डॉलर का ऐला किया है जो भारतीय करेंसी में 49 करोड़ और 29 लाख रूपये बनते हैं. वहीं डब्लूटीसी का फाइनल जीतने वाली टीम को 30 करोड़ 79 लाख मिलेगे. जबकि फाइनल हारने वाली टीम को 18 करोड़ 47 लाख रूपये दिए जाएंगे.

ICC WTC Final 2025: यहां देखें किस टीम को कितने पैसे मिलेंगे ?

पोजिशन टीम पाइज मनी (USD) पाइज मनी (INR)
विजेता ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका 3,600,000 307962366.8
उप-विजेता ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका 2,160,000 184777416
तीसरा इंडिया 1,440,000 123187054.5
चौथा न्यूजीलैंड 1,200,000 102655878.7
पांचवां इंग्लैंड 960,000 82124702.98
छठा श्रीलंका 840,000 71857590
सातवां बांग्लादेश 720,000 61592220
आठवां वेस्टइंडीज 600,000 51326850
नौवा पाकिस्तान 480,000 41061480

यह भी पढ़े: Moeen Ali ने इंग्लैड पहुंचते ही KKR को दिया धोखा, IPL 2025 के बचे मैच में वापस भारत लौटने से किया इनकार

Tagged:

WTC final 2025 AUS vs SA indian cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.