ICC ने किया ODI ऑफ द ईयर टीम का ऐलान, रोहित को दी कप्तानी, इन 6 भारतीयों को भी किया शामिल, तो पाक को दिखाया ठेंगा
Published - 23 Jan 2024, 10:12 AM

Table of Contents
भारत में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) में खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा था। बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया। इसी के चलते आईसीसी ने अपनी सर्वश्रेष्ठ वनडे 2023 टीम में ज्यादातर उन खिलाड़ियों को शामिल किया है जिन्होंने विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया था। अंतरराष्ट्रीय बोर्ड ने अपनी इस खास टीम में कुल छह भारतीय खिलाड़ियों का मौका दिया है। चलिए जानते हैं कि ICC द्वारा जारी टीम में किन खिलाड़ियों को मिला है मौका?
ICC ने जारी की ODI टीम ऑफ द ईयर
दरअसल, मंगलवार को आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर साल 2023 की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम का चयन किया। इसमें उन्होंने कुल छह भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है। अन्य पांच खिलाड़ी न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया टीम के हैं। सलामी बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने रोहित शर्मा और शुभमन गिल को टीम में जगह दी है। रोहित शर्मा ने पिछले साल वनडे में 52 की औसत से 1255 रन बनाए हैं। इसके साथ ही आईसीसी ने उन्हें कप्तान भी बनाया है। वहीं, शुभमन गिल टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज हैं। उन्होंने पांच शतक जड़ते हुए 1584 रन जड़े थे।
Eight players that featured in the #CWC23 Final have made the cut for the ICC Men's ODI Team of the Year in 2023 ✨
— ICC (@ICC) January 23, 2024
Details 👇https://t.co/AeDisari9B
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
मिडिल ऑर्डर में इन खिलाड़ियों को मिली जगह
आईसीसी ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ट्रेविस हेड को चुना है। पिछले साल वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने भारत के खिलाफ फाइनल मैच में यादगार पारी खेली और टीम को खिताबी दिलाने में भूमिका निभाई थी। धाकड़ भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को चौथे स्थान पर जगह दी है। पिछले साल उनका बल्ला जमकर गरजा था। वर्ल्ड कप में भी वह शानदार लय में नजर आए और पूरे सबसे ज्यादा रन कुटने वाले पहले बल्लेबाज बने।
इसके साथ ही विराट कोहली ने वनडे में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरील मिशेल को पांचवें नंबर पर जगह मिली है। उन्होंने साल 2023 में प्रभावशाली तीन शतक जड़ते हुए वनडे में 52.34 की औसत से 1204 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को आईसीसी ने विकेटकीपर के तौर पर टीम में जगह दी है। वर्ल्ड कप 2023 में हेनरिक क्लासेन के बल्लेबाज ने धूम मचाई थी।
इन गेंदबाजों को मौका
आईसीसी ने अपनी खास टीम में कुल पांच गेंदबाजों को जगह दी है। इसमें से तीन भारतीय गेंदबाज हैं, जबकि एक ऑस्ट्रेलिया और एक दक्षिण अफ्रीका टीम का है। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को तेज गेंदबाजी की कमान दी गई है। उनके अलावा मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव भी टीम का हिस्सा हैं। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एडम जम्पा को भी टीम में शामिल किया है।
ICC ने चुनी 2023 की बेस्ट वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान) भारत, शुभमन गिल (भारत), ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया), विराट कोहली (भारत), डेरिल मिशेल (न्यूजीलैंड), हेनरिक क्लासेन (साउथ अफ्रीका), मार्को जानसेन (साउथ अफ्रीका), एडम जैम्पा (ऑस्ट्रेलिया), मोहम्मद सिराज (भारत), कुलदीप यादव, (भारत), मोहम्मद शमी (भारत)।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर