ICC: भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ की तैयारियों में जुट चुकी है, जिसका आगाज़ 25 जनवरी से होने जा रहा है. हालांकि टेस्ट सीरीज़ से पहले आईसीसी ने साल 2023 की बेस्ट ऑफ द ईयर टेस्ट प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है, जिसमें भारत के 2 खिलाड़ी को मौका दिया गया है, जबकि पड़ोसी देश पाकिस्तान के एक भी खिलाड़ी को आईसीसी ने शामिल नहीं किया है. आईसीसी के साल 2023 की टेस्ट टीम में ऑस्ट्रेलिया के अलावा श्रीलंका के भी बल्लेबाज़ का नाम शामिल है.
ICC ने इन भारतीय खिलाड़ियों को किया शामिल
आईसीसी (ICC)ने साल 2023 की बेस्ट ऑफ द ईयर टेस्ट टीम में भारत से आर अश्विन (R Ashwin) को चुना है. ज़ाहिर है कि अश्विन मौजूदा भारतीय टीम में सबसे अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ हैं. उन्होंने साल 2023 में भारत के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है. इसके अलावा स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)को भी मौका दिया गया है. अश्विन ने पिछले साल 7 टेस्ट मैच में 41 विकेट अपने नाम किया. वहीं जडेजा ने 7 मैच में साल 2023 में 33 विकेट अपने नाम किया था.
इन बल्लेबाज़ों को किया गया शामिल
आईसीसी ने सलामी बल्लेबाज़ के रूप में उस्मान ख्वाजा और श्रीलंका के डिमुथ करुणारत्ने को शामिल किया है. वहीं मध्य क्रम में न्यूज़ीलैंड के केन विलियमसन, इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जो रूट को टीम में चुना, जबकि लोअर मिडिल ऑर्डर में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड के अलावा, विकेटकीपर बल्लेबाज़ एलेक्स कैरी को टीम में शामिल किया है. हेड ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी.
इन गेंदबाज़ों को मिला मौका
फिरकी गेंदबाज़ के रूप में अश्विन और जडेजा के अलावा किसी भी गेंदबाज़ों को मौका नहीं दिया गया है. तेज़ गेंदबाज़ों में तीन खिलाड़ी को मौका दिया गया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क, जबकि इंग्लैंड के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ स्टूअर्ट ब्रॉड तो वहीं ऑस्ट्रलियाई कप्तान पैट कमिंस को मौका दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 11 साल बाद वो ऐसा हुआ है जब किसी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को कैप्टेंसी सौंपी गई है. खास बात ये है कि आईसीसी ने कमिंस को कप्तानी का ज़िम्मा भी दिया है.
ICC Test team of the year:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 23, 2024
Khawaja, Karunaratne, Williamson, Root, Head, Jadeja, Carey (WK), Cummins (C), Ashwin, Starc and Broad. pic.twitter.com/k4zAoK2N7t
आईसीसी द्वारा चुनी गई साल 2023 की टेस्ट टीम
उस्मान ख्वाजा,डिमुथ करुणारत्ने, केन विलियमसन, जो रूट, ट्रेविस हेड, रवींद्र जडेजा,एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), आर अश्विन, मिचेल स्टार्क, और स्टूअर्ट ब्रॉड
ये भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 24 साल का खिलाड़ी बना कप्तान, 5 को मिला डेब्यू
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा की जीवनी, उम्र, पत्नी, कमाई, रिकॉर्ड्स, परिवार और कुछ दिलचस्प बातें